रामानंद कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अदालत के आदेश पर कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने रामानंद बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री की ओर से कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम कठेरिया के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। रिपोर्ट में श्री अग्निहोत्री ने कहा है कि मैं स्वामी रामानंद बालिक इण्टर कॉलेज का प्रबन्धक व मंत्री हूं। मेरे विद्यालय में श्रीमती नीना कठेरिया, सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी। नीना कठेरिया द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दायर एक याचिका में पारित अन्तरिम आदेश दिनांकित 30.09.2002 के क्रम में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद के आदेशा नुसार प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा था। उच्च न्यायालय में लंबित याचिकाओं से सम्बन्धित केसों के सम्बन्ध में समय समय पर निदेशक कानपुर मण्डल द्वारा वस्तु उन केसों की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी चाही जाती रही।

इसी क्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल कानपुर
द्वारा 08.07.2002 को जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद को अवगत कराया गया है कि फर्रुखाबाद के समस्त राजकीय एव अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में से ऐसे अध्यापको, शिक्षणेत्तर कर्मचारी को चिन्हित किया जाये। जिन्हे न्यायालय के पारित आदेश के अनुक्रम में वेतन भुगतान किया जा रहा है। ऐसे अध्यापक, कर्मचारी द्वारा योजित की गयी रिट याचिका की
वर्तमान समय में अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश प्रदान किये गये है।

इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के समस्त माध्यमिक राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यो से यह अपेक्षा की गयी कि वह सुनिश्चित करें कि उनके विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारियोंहमें से यदि किसी अध्यापक, कर्मचारी का वेतन भुगतान माननीय न्यायालय के आदेश के
अनुपालन में किया जा रहा है, तो उसकी विस्तृत सूचना निर्धारित प्रपत्र पर प्रेषित करें। साथमें इस आशय का भी प्रमाण पत्र दें कि उनकी संस्था व विद्यालय में उनके द्वारा अंकित किये गये शिक्षक या कर्मचारी के अलावा अन्य किसी को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।

मेरे के विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी इस आशय का प्रमाण पत्र मांगा गया था। अभियुक्त श्रीमती शीतल द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ में श्रीमती
नीना कठेरिया से पडयन्त्र कर इस तथ्य को छिपाकर कि उनके विद्यालय में श्रीमती नीना कठेरिया न्यायालय के आदेश से वेतन पा रही है, दिनांक 15.07.2022 को जिला विद्यालय निरीक्षक को उनके उक्त पत्र दिनांकित 11.07.2022 के परिक्षेत्र में दिनांक 15.07.2022 को इस सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप पर जो सूचना उपलब्ध करायी, उसमें स्पष्ट अंकित किया कि ऐसा कोई अध्यापक जो न्यायालय के आदेश से वेतन प्राप्त कर रहा है, मेरे विद्यालय में नही है और प्रारूप पर निल लिखकर उनके द्वारा भेजा गया। जबकि वह यह बात अच्छी तरह जानती थी कि श्रीमती नीना कठेरिया प्रतिमाह उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप भी वेतन प्राप्त कर रही थी।

शासन द्वारा इस मन्तव्य से यह सूचना चाही गयी थी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जो लोग न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बेतन प्राप्त कर रहे है। उनकी याचिकाओं की वर्तमान स्थिति क्या है? श्रीमती शीतल कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा उक्त पत्र का संज्ञान किसी लिपिक को भी नहीं होने दिया और गुपचुप तरीके से उक्त जबाव जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दिया गया। इस बात के साक्षी दोनों लिपिक व एकाउंटेंट अभिषेक दीक्षित व आशुतोष है। वास्तविकता यह है कि उक्त नीना कठेरिया की उक्त याचिका दिनांकित 22.02.2019 को ही निरस्त हो गयी थी और इस प्रकार नीना कठेरिया ने अभियुक्त से षड्यन्त्र कर लाखों रूप्ये का वेतन विद्यालय से आहरण कर लिया और इन्ही मलिन मतन्च्यों से अभियुक्त द्वारा झूठी सूचना विद्यालय के लेटर हेड पर अंकित कर जिला विद्यालय निरीक्षक को भिजवायी और विद्यालय के लैटर हैड पर फर्जी प्रमाण पत्र जारी किया। अभियुक्त का यह कृत्य एक गंभीर अपराध है।

error: Content is protected !!