डीएम की लापरवाह प्रभारी कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह ने सदर तहसील के लापरवाह प्रभारी कानून को महेश्वर सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। डीएम की सख्ती से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डीएम की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का संपन्न हुआ। इस दौरान शिकायत मिलने पर डीएम ने लापरवाह लेखपाल सौरभ पांडे को डांट लगाई ग्राम वीरपुर गांधी निवासी अरशद ने चकरोड की पैमाइश के लिए आईजीआरएस पर शिकायत की थी। लेखपाल ने पहले रिपोर्ट लगा दी और बाद में खाना पूर्ति के लिए मौके पर गये थे। इसी बात की अरशद ने आज शिकायत की थी। भू माफिया से शॉर्टकट होने के कारण दिलवाल क्षेत्र का लेखपाल अनिल वर्मा ने आईजीआरएस पर कई झूठी रिपोर्ट लगाई है।

समाधान दिवस में 85 शिकायतें दर्ज कराई गई। इस दौरान डीएम ने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया। तहसील में साफ सफाई का अभाव पाया गया जगह जगह सीलन पाई गई। अलमारियों में रिकॉर्ड अव्यवस्थित तरीके से रखे हुये पाये गये। यह तुलसा देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस शिकायत रजिस्टर में सही निस्तारण दर्ज न होने पर प्रभारी कानूनगो जहानगंज महेश्वर सिंह को परनिन्दा प्रवष्टि देने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। मालूम हो कि लेखपाल महेश्वर सिंह तहसील सदर लेखपाल संघ के अध्यक्ष है जिसके कारण वह मनमाने ढंग से काम करने के लिए चर्चित है।

error: Content is protected !!