माफिया हसनैन पारुल मिश्रा सर्वेश पाल की करोड़ों की संपत्ति की कुर्की

फर्रुखाबाद एफबीडी न्यूज थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने सट्टा माफिया हसनैन पारुल मिश्रा एवं सर्वेश पाल की करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। आदेश
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने 15 फरवरी को कुर्की का आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक, फतेहगढ की आख्या दिनांक 08.02.2024 के साथ प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा की जांच आख्या दिनांक 01.01.2024 संलग्न करते हुए जिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया कि गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत उक्त अपराध में नामित अभियुक्ता पारूल मिश्रा पत्नी राजेश मिश्रा उर्फ टिंकू निवासी कुंईयाचूट थाना मऊदरवाजा, गैंगलीडर हसनैन पुत्र जुम्मन खां निवासी खटकपुरा द्वारा सह अभियुक्तगण राजू उर्फ इरसाद पुत्र नियाज खां निवासी गढी अब्दुल मजीद खां, बक्कास पुत्र मोहम्मद सईद निवासी गढी अब्दुल मजीद खां (जंगबाज खा) दिलसाद पुत्र हसनैन निवासी खटकपुरा।

चांद मियां पुत्र सादिक अली निवासी खटकपुरा, सरताज पुत्र हसनैन निवासी खटकपुरा सोहिल पुत्र अकील खां निवासी खटकपुरा (डबग्राम) गुड्डन उर्फ मनोज पुत्र जगमोहन निवासी दरीबा पूर्व, पप्पू उर्फ रामप्रसाद पुत्र नवल किशोर निवासी जंगवाजखां, पारूल पत्नी टिंकू उर्फ राजेश मिश्रा निवासी कुईयाबूंट अश्फाक पुत्र मुख्तार निवासी खटकपुरा, सर्वेश पाल पुत्र मलखान निवासी पालीवाल वाली गली भोलेपुर,रोहित पुत्र छोटे निवासी खटकपुरा है। जिन्होंने अपने आर्थिक एंव भौतिक लाभ प्राप्त करने हेतु समाज विरोधी किया कलाप करते हुये विगत कई वर्षों से गिरोह बनाकर लगातार भादवि के अध्याय 16,17 व 22 में वर्णित अपराध अपने स्वार्थ के लिये कारित करते है। इस गिरोह का समाज में इतना भय व आतंक व्याप्त है कि जनता का कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ सूचना या गवाही देने के लिये तैयार नही होता है।

यह गैंग आपराधिक गतिविधियों सहित समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त है। यह गैंग आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने हेतु सामूहिक रूप से मिलकर जुआ (सट्टा) खेलता एवं खिलाता है। इस गैंग का मुख्य – आपराधिक कार्य जुआ (सट्टा) खेलना व खिलाना है। अवैध कृत्यों से एवं अपराधों से अर्जित किये गये अवैध धन एवं चल अचल सम्पत्ति अपने व अपने परिवारीजनों के नाम एकत्रित की है। जबकि अभियुक्त्त व परिवारीजन की आय का कोई वैध स्रोत नही है। सह अभियुक्ता पारूल मिश्रा पत्नी राजेश मिश्रा उर्फ टिंकू मिश्रा के नाम दर्ज सम्पत्तियों का विवरण गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहस कुर्क किये जाने के लिये अपेक्षित है। सदर तहसीलदार मऊदरवाजा थाना प्रभारी के साथ सुबह करीब 10 बजे पारुल मिश्रा के आवास पर पहुंचे।

पारुल मिश्रा के मकान एवं मारुति सुजुकी डिजायर, हीरो स्कूटर तथा टीवीएस अपाचे बाइक को सीज किया गया। जिसमें वाहनों की कीमत 1580586 रुपए एवं मकान की कीमत 3171 886 है। बताया गया कि कुर्की कार्रवाई से गुसाईं पारुल मिश्रा की मां ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए काफी हंगामा मचाया। महिला पुलिस कर्मियों ने महिला को शांत किया। इस कार्रवाई के बाद सट्टा माफिया हसनैन एवं उनके पुत्र सरताज व दिलशाद का मकान अल्टो कार रॉयल एनफील्ड बुलेट एवं हीरो सुपर बाइक कुर्क किया गया। मकान की कीमत 3091 485 एवं वाहनों की बाजारू कीमत 1542 745 रुपए आंकी गई। अंत में सर्वेश पाल के ग्राम बिजाधरपुर स्थित मकान कई आवासीय प्लाट दुकान एवं महिंद्रा स्कॉर्पियो, थ्री व्हीलर की की कुर्की की गई। बैंक खाता भी सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!