निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 23 से 25 तक

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) विगत वर्षों की तरह इस साल भी एसएन साध ट्रस्ट की ओर से 22 24 व 25 फरवरी को निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर की संयोजक डा रजनी सरीन ने सेवा केंद्र पर मीडिया को शिविर के बारे में व्यापक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 24 व 25 फरवरी को एनएकेपी डिग्री कॉलेज के सामने सेवा केंद्र में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन होगा।

मरीजों को आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो फोटो कॉपी लाना आवश्यक है। शिविर में दिव्यांगों को कृतिम हाथ पैर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर वैशाखी आदि उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराये जायेगे। डॉ सरीन ने बताया कि कि शिविर के आयोजक राकेश साध व चमकएश साध जाम में फंसे जाने के कारण अभी तक नहीं आ पाये।

उन्होंने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुबोध कुमार वर्मा, एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गगन कैंडी एवं फिजिशियन डॉक्टर एके गुप्ता मौजूद रहेंगे। डॉक्टर सरीन ने बताया कि वह चाहती है की लोकसभा का टिकट मिले। उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे से जनपद के वंचित होने पर अफसोस जताते हुए कहा कि मैं जिले में बदलाव चाहती हूं जिले में मेडिकल कॉलेज होना चाहिए। टिकट मिलेगी तो ठीक नहीं तो जय श्रीराम।

मौके पर मौजूद उक्त तीनों डॉक्टर ने बताया कि वह शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। डा वर्मा ने बताया कि वर्ष 1990 से दिव्यांग शिविर चलाने वाली डॉ रजनी सरीन का बहुत बड़ा योगदान है। साधन संपन्न लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोहिया अस्पताल जैसे सरकारी अस्पताल में मरीज का सही ढंग से इलाज न होने की बात कहते हुए कहा कि प्राइवेट चिकित्सक बेहतर इलाज कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया पर सरकारी अस्पताल में सुधार के लिए मीडिया से सरकार पर दबाव बनाने को कहा। वार्ता के दौरान संजय अग्रवाल उदय पालआदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!