फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अधिवक्ता ने बीमार पिता व मां की हत्या कर फरार हो गया। थाना कादरी गेट के मोहल्ला बालाजीपुरम कोठा निवासी 70 वर्षीय बीमार राजमिस्त्री ओमप्रकाश पाल 50 वर्षीय पत्नी बबली के साथ रहते थे। कैंसर पीड़ित ओम प्रकाश एक माह पूर्व ही दिल्ली से घर आए थे। बीती रात करीब ढाई बजे बेटे मनोज पाल एडवोकेट ने सोते समय ईट से कुचलकर मां-बाप को मार डाला। शातिर मनोज ने रात करीब 3 बजे पत्नी नमृता से कहा कि तुम्हारे पिता बीमार है चलो उन्हें देखना चलते हैं।
मनोज रात में बस द्वारा रवाना हुआ मनोज की ससुराल कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम रेहुआ में है। गांव का रास्ता निकल जाने के बाद पत्नी नमृता ने मनोज से कहा कि घर तो निकल गया है। तब मनोज ने पत्नी को बताया कि मैने बाप व मां को मार डाला है मैं भाग रहा हूं तुम भी कहीं चली जाओ। मनोज के चले जाने पर उसकी नमृता थाना कादरी गेट पहुंची उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। तब पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो घर में वृद्धि दंपति के लहु लुहान शव दो मंजिले कमरे में पड़े देखे गए।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भी मामले की जांच पड़ताल की। बताया गया कि श्रीमती बबली मनोज कुमार की सौतेली मां थी।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की वृद्ध दंपति की ईंट से कुचलकर एवं किसी नुकीले हथियार से हमला कर हत्या की गई है।
बहू नम्रता ने सास ससुर की हत्या के मामले में पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। नम्रता का पति रात ऊपर वाले कमरे में मां-बाप के पास गया था उसकी मां सौतेली थी। पिता कैंसर बीमारी से पीड़ित थी इलाज के खर्चे को लेकर परिवार में विवाद होता था। एसपी ने बताया कि हत्यारे को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेंगे।