फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फोन न उठाए जाने से क्षुब्द जन सेवा केंद्र संचालक अरुन कुमार जाटव ने फांसी लगाकर जान दे दी। अरुन कोतवाली कायमगंज के ग्राम मुबारक नगर निवासी अनिल कुमार का 25 वर्षीय पुत्र था।
अरुन गांव के बाहर सम्राट जन सेवा केंद्र चलाता था। पड़ोस में ही थाना मेरापुर के ग्राम स्यानी निवासी झोलाछाप डॉक्टर विनीत कुमार का क्लीनिक है। अरुण कुमार के भाई अजय ने मीडिया को बताया की विनीत के पिता विश्राम सिंह ने अरुन की नौकरी लगवाने के लिए 3.80 लाख रुपए लिए थे।
नौकरी न लगने पर अरुन ने रुपए वापस करने के लिए कई फोन किये लेकिन विश्राम ने फोन नहीं उठाया। गुस्साए अरुन ने आज विश्राम सिंह को दर्जनों बार फोन लगाया फोन न उठने से गुस्साये अरुन ने छत के पंखे में रस्सी बांधकर फांसी पर लटक गया। फांसी से उतर कर परिजन अरुन को तुरंत ही सीएससी कायमगंज ले गए। डॉ अमरेश ने अरुन को मृत घोषित कर दिया परिजन शव को घर ले गए।
बताया गया कि की अरुण ने करने से पहले सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें मौत के लिए फोन न उठाने वाले विश्राम सिंह को दोषी ठहराया गया। कई दिनों से विनीत का क्लीनिक बंद है। अरुण की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।