नगर वासियों की होटल आनंद पर टिकी निगाहेः अतिक्रमण तोड़फोड़ की शुरूआत नही

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) नगर वासियों की आनंद होटल निगाहे टिक गई है। कारण होटल के अतिक्रमण को अभी तक तोड़फोड़ की शुरूआत नही की गई है। होटल आनंद के साझेदार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने डीएम की गैरमौजूदगी में एसडीएम सदर को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने अपने होटल के बकाए 2419 200 रुपयों के भुगतान की मांग रखी है।

चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया करोना काल के दौरान 26 अगस्त 2020 को मेरा होटल अधिग्रहण कर लिया गया था स्वयं सीएमओ ने होटल का कई बार निरीक्षण किया था। मेरा होटल अतिक्रमण के दायरे में नहीं है सिटी मजिस्ट्रेट ने जानबूझकर गलत चिन्हांकन कराया है। आज ही लोहाई रोड पर सुबह सिटी मजिस्ट्रेट ने होटल मालिक के भाई मुन्ना गुप्ता से तोड़फोड़ न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी। मुन्ना गुप्ता ने एफबीडी न्यूज़ को बताया मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है।

मैंने सब कुछ लिखा पढ़ी में मांग की है अगर सिटी मजिस्ट्रेट नोटिस देती हैं तो मैं होटल का अतिक्रमण तोड़ने के लिए समय मागूंगा। जिला प्रशासन को मेरा पूरा पेमेंट करना चाहिए क्योंकि होटल तोड़ने के बाद मरम्मत कराने के लिये लाखों रुपये चाहिए होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!