लाल निशान लगने से लोहाई रोड रोड के भवन मालिकों में दहशत

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने आज लोहाई रोड पर अतिक्रमण वाले भवनों पर लाल निशान लगवाए। अभियान की शुरुआत चौक बाजार स्थित बाबा पान भंडार की दुकान से की गई बाबा की दुकान के काफी आगे तक एवं सामने अमित शुक्ला की बर्तन दुकान पर अतिक्रमण पाया गया।

बर्तन की करीब 2 फुट दुकान को बचता देख मालिक अमित शुक्ला ने बताया कि अब यहां पान मसाला बेचेंगे। नगर मजिस्ट्रेट के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार, लिपिक विजय शुक्ला सफाई नायक विनय कश्यप, समाज सेवी मोहन अग्रवाल, राहुल जैन आदि लोग साथ रहे। इस रोड की चौड़ाई 12. 40 मीटर निर्धारित की गई नाली से दोनों 1.70 मीटर पर निशान लगाए गए।

नगर पालिका की चेयरमैन श्रीमती वत्सला अग्रवाल की गली के नुक्कड़ पर प्रशांत दीक्षित की बर्तन दुकान एवं बाबूजी की गली में निशान लगाए गए। इस दौरान पातीराम चन्नी लाल सफ्फड, गुरुद्वारा, गंगा हॉस्पिटल, रामू लस्सी भंडार, डॉ रजनी सरीन आवास की गली, सुभाष सीमेंट एजेंसी, सिगतिया ट्रेडिंग कंपनी, ओम प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, आनंद बुक डिपो, डा अखिलेश गुप्ता, संजू दीक्षित के नवनिर्मित भवन।

मनीषा नर्सिंग होम डॉ रजनी सरीन अस्पताल, सूर्या दालमोट वाले, एनएकेपी एक्सेस बैख एटीएम एसबीआई के एटीएम अतिक्रमण की जद में पाए गए। नाला मछरट्टा के नुक्कड़ पर डिस्ट्रीब्यूटर विशाल भारद्वाज की दुकान के बाहर निशान लगाया गया। इसी के सामने पूर्व विधायक विजय सिंह के हाता का फाटक बंद होने के कारण वहां निशान नहीं लगाया गया।

नाला मछरट्टा तिराहे पर किशन मिष्ठान भंडार की दुकान के अतिक्रमण को देखने वालों की भीड़ लग गई। वहां नगर मजिस्टेट ने खड़े होकर निशान लगवाया उनके निर्देश पर पुलिस वालों ने भीड़ को हटाया। नाला मछरट्टा साहबगंज की ओर नुक्कड़ पर नाली के बीच की दूरी 6.5 मीटर तथा मकानों की दीवारों की दूरी 7.80 मीटर नापी गई।

नगर मजिस्टेट ने बंदोबस्त विभाग के लेखपाल जगपाल से इस मार्ग की चौड़ाई पूछी तो लेखपाल ने बताया कि इस मार्ग का नक्शा नहीं है। तब नगर मजिस्टेट ने नाली से 1. 10 मीटर पर निशान लगाने का निर्देश दिया। अभियान के दौरान नगर मजिस्टेट कई स्थानों पर सड़क के किनारे बैठी नाला में मछरट्टा मोड़ पर गर्मी से निजात पाने के लिए उन्हें हाथ वाला पंखा हिलाना पड़ा।

अतिक्रमण हटाने को मोहलत मिली

नगर मजिस्ट्रेट ने.बताया कि आज लोहाई रोड पर 12.40 मीटर की दूरी पर निशान लगाये गये। दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिये  सोमवार तक का समय दिया है। उन्होंने बताया कि जाम की समस्या दूर करने के लिए नालामछरट्टा नखास पुलिस.चौकी मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर तय की गई है। बीच सड़क से 5 मीटर दूरी पर निशान लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!