मुफ्त में उपकरण मिलने से खुश हो गए दिव्यांग

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज एस.एन. साध ट्रस्ट के सौजन्य एवं डॉ० रजनी सरीन के संयोजन में आयोजित दिव्यांग शिविर का उद्घाटन सुश्री मेधा ब्रहमापुकार हैदराबाद (राष्ट्र सेविका समिति की प्रधान सचिव) ने किया। इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० सुवोध वर्मा डॉ० एके गुप्ता भी उपस्थित रहे। शिविर में जयपुर फुट नामक “भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति” के 6 विशेषज्ञ अपनी सेवा दे रहे है। ई.एन.टी. के स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना तथा उनकी टीम परीक्षण कर मरीज़ों को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवायें तथा कान की मशीनें दे रहे है।

दिव्यांग सेवा शिविर में एस.एन. साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध तथा चमकेश साध अपनी विशेष सेवा दे रहे है। डॉ० कार्तिकेय सिंह और डॉ० के जी बाथम अपनी विशेष सेवाये दे रहे है। श्रीमती मधु साध, श्रीमती प्रिया साध, रीतेश साध, अमर साध, उदयपाल, विजय कुमार, आकाश सिंह कश्यप, शीष मेहरोत्रा, रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, प्रभात पाण्डेय, रजत कश्यप, अभिषेक, सुजीत श्रीवास्तव, विशाल अवस्थी, नरेश, सत नारयन, रोविन साध, शेखर साधने दिव्यांग जनों का सहयोग किया। यह शिविर 24 एवं 25 फरवरी को भी सेवारत् रहेगा।

आज वाँटे हुये उपकरणों में 08 व्हील चेयर, 20 छड़ी, 20 कैलीपर, 07 कृत्रिम पैर, 3 कृत्रिम हाथ, 15 वैशाखी, 06 वॉकर, 32 जोड़ी जूते, 55 कान की मशीनें शामिल है। आज रजिस्ट्रेशन की संख्या 152 रही। डॉ रजनी सरीन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यागों को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक है। अगला कैंप 4 माह के बाद में लगेगा। सभी उपस्थित लोगों की भोजन की व्यवस्था की गई।

error: Content is protected !!