फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो जाने से हाहाकार मच गया। रात करीब 7.30 बजे जिला जेल के निकट विपरीत दिशा में जा रही दो बाईकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया गया की एक बाइक पर चार युवक थे जबकि दूसरी बाइक को युवक चल रहा था। मौके पर पहुंचे दरोगा अनिल कुमार ने तीन गंभीर घायलों को निजी वाहन से लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
जबकि अन्य दो घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि थाना कमालगंज के ग्राम खूंटादेव निवासी घायल आशीष पुत्र गुड्डू कुशवाहा की हालत गंभीर बनी है। उसके पास आधार कार्ड मिलने से नाम का पता चला जबकि चारों युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी थाना कादरी के एवं कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर अस्पताल पहुंचे। पुलिस मृतको की पहचान कराने में सक्रिय हो गई। करने वाले चारों युवकों की शिनाख्त हो गई।
जिन में कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम भरतपुर रसूलपुर निवासी बृजमोहन कठेरिया पुत्र सुग्रीव, इसी गांव का अजय पुत्र गीतानंद उसकी भाई अर्पित, कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम हुसैनपुर नौखंडा निवासी महेंद्र पुत्र रामपाल सिंह कुशवाहा व कुशवाह शामिल है।