सामूहिक विवाह आदि समाचार संक्षेप में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में आज 169 जोड़ों की शादी व 7 जोड़ों का निकाह हुआ। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने दंपतियों को आशीर्वाद दिया।

नारी शक्ति वंदन सम्मेलन

कायमगंज के सीपी गेस्ट हाउस में आज बुधवार को नारी शक्ति वंदन सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ मिथिलेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बबीता पाठक, शिवांग रस्तोगी आदि लोग शामिल हुए।

भरे गए कई नमूने

खाद विभाग की टीम ने अभियान चलाकर बेसन, अरहर की दाल एवं दूध सहित पांच नमूने भरे हैं।
बेबर रोड नाला बघार से जितेंद्र की शांति ट्रेडर्स दुकान से बेसन का एवं कायमगंज ट्रांसपोर्ट चौराहा स्थित कृष्णा चरण भारद्वाज की हकीम नंदकिशोर अतुल कुमार की दुकान से अरहर दाल का नमूना भर गया।

जहानगंज आलूपुर रोड पर सुखबीर सिंह के दुग्ध वाहन से भैंस दूध के दो नमूने, जहानगंज ग्राम सिरौज से संदीप सिंह के दुग्ध वाहन से दूध का एक नमूना एवं अभिनय त्रिपाठी के दुग्ध संग्रह केंद्र से दूध का नमूना भरा गया

मुकदमों का संक्षिप्त विवरण

थाना नवाबगंज

अभियुक्तगण बलराम पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम ग्राम बसन्तपुर थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद आदि 02 नफर द्वारा षडयन्त्र कर वादी की पुत्री उम्र लगभग 18 वर्ष को बहला फुसला कर भगा ले जाने का केस दर्ज।

कोतवाली कायमगंज

अभियुक्त शिव पाल यादव पुत्र राम रहीस निवासी ग्राम गढचपा थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर द्वारा वादी की बहन सुषमा उम्र लगभग 17 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में केस दर्ज।

थाना कादरीगेट

अभियुक्तगण विपिन कुमार यादव (जिला प्रबन्धक ) (पी0सी0एफ0) यू0पी0को0 आपरेटिव फएडरेशन लि0 निकट सातनपुर मण्डी थाना कादरीगेट द्वारा षडयन्त्र कर द्वारा वादिनी के साथ अश्लील हरकते करना व छेडखानी करना तथा मारकर लाश गायब करने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादिनी की रिपोर्ट अदालत के आदेश पर दर्ज।

थाना राजेपुर

अभियुक्तगण अज्ञात मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्ति द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एवं बुद्ध भगवान की मुर्ति को छतिग्रस्त कर देने के सम्बन्ध में वादी श्रीपाल पुत्र रघुनाथ निवासी उजरामऊ थाना राजेपुर की सूचना पर केस दर्ज।

थाना शमसाबाद

अभियुक्तगण अज्ञात चालक लोडर नं0 यूपी 27 बीटी 1653 को तेजी व लापरवादी से चलाकर वादी के पुत्र की मोटर साइकिल यूपी84 आर 8902 मे टक्कर मार देना, जिससे मोटर साइकिल अनियन्त्रित होकर गिर जाना। जिसमे अंजू व पति मोहित गम्भीर रुप से घायल हो जाना व पुत्री नब्या की मृत्यु हो जाना के सम्बन्ध में वादी श्याम पाल सिंह पुत्र चेतराम निवासी बनीपुरी थाना जसरथपुर जनपद एटा की सूचना पर केस दर्ज।

कोतवाली मोहम्मदाबाद

अभियुक्तगण सूरज पुत्र विजय पाल निवसी ग्राम बिहार थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद आदि 04 नफर द्वारा वादी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी प्रताप भान पुत्र रामशरण निवासी ग्राम बिहार थाना मोहम्मदाबाद की सूचना पर मुकदमा कायम।

थाना कमालगंज

अभियुक्त अखिलेश पुत्र टेशू निवासी ग्राम बिचपुरिया थाना कमालगंज द्वारा टैम्पो को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की बहन एकता की स्कूटी में टक्कर मार देना। जिससे वादी की बहन गम्भीर हो जाना व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो जाने के सम्बन्ध मे वादी अमन कुमार पुत्र श्री अजय पाल सिंह निवासी लाडपुर तेरा जाकिट थाना कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज की सूचना पर मुकदमा दर्ज।

अभियुक्तगण आदेश पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम अतर सिंह थाना कमालगंज जनपद फर्रूखाबाद आदि 05 नफर द्वारा एक राय होकर वादी व वादी के परिवारिक जन के साथ गाली गलौज व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी शैलेन्द्र कुमार पुत्र बालकराम निवासी बहादुरपुर थाना कमालगंज की सूचना पर केस दर्ज।

error: Content is protected !!