फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन 2024 के लिए आम लोगों से संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगे हैं।आज भाजपा जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में पत्रकार वार्ता हुई। जिसमें सांसद मुकेश राजपूत ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे 10 वर्ष पूर्ण किए हैं। इन 10 वर्षों में सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याण के ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि वह 2047 तक भारत को विकसित बनाने का कार्य करेंगे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता जल्द ही लगने वाली है देश आम चुनाव में जा रहा है। देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री के संकल्प को देश की जनता चरितार्थ करेगी। हर चुनाव की भांति इस चुनाव में भी भाजपा अपने घोषणा पत्र को जनता के सुझावों के आधार पर तैयार करेगी। इसके लिए जिले में ऑनलाइन एवं मिस कॉल के माध्यम से अपने सुझाव सीधे केंद्रीय स्तर पर पहुंचने का कार्य किया जा सकेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी की भी गारंटी। इसके लिए सरकार ने हर स्तर पर गरीब का कल्याण किया है देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र को तैयार करने का निर्णय लिया है। यह संकल्प पत्र जनता के सुझावों के आधार पर ही तैयार किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति अपना सुझाव
9090902024 पर मिस कॉल करके व नमो ऐप के डाउनलोड करने के बाद अपना सुझाव सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भेज सकते हैं।
इस पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला मीडिया सह प्रभारी पीयूष त्रिपाठी पूर्व जिला महामंत्री डॉ प्रभात अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

