मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव नगला भवानी सिंह के निवासी भास्कर शर्मा की 20 वर्षीय पुत्री उमा उर्फ शिवा कुमारी ने फांसी लगा ली। उमा बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। भास्कर ने बताया की वह अपने खेत पर आलू देखने गया था। करीब 11बजे उमा दूसरे घर में गई और गेट बंद करके बरामदे में लगे पंखे में साड़ी से फांसी लगा ली। जब परिजन दूसरे घर पर गये गेट खटखटाया पर गेट नहीं खुला। तब उमा की मां मधु मुझे सूचना दी कि उमा गेट नहीं खोल रही है।
तब मैने कर आकर आकर पड़ोस की छत से अपने घर में उतरा। तो देखा कि बेटी फांसी पर लटक रही है उमा को फांसी से उतारा तब तक उमा की मृत्यु हो चुकी थी। उमा की छोटी बहन भावना और उसकी मां दूसरे घर पर थी। उमा की चार महीने पूर्व थाना दरियागंज से गोद भराई की रस्म हो चुकी थी और 11 मार्च को बारात आनी थी। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव मोर्चरी भिजवाया। मधु देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

