फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बिजली के टूटे पोल के साथ गिरे युवक अंकुश जाटव की मौत हो जाने पर परिवार में मातम छा गया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम भटासा निवासी प्रेमचंद जाटव का 21 वर्षी पुत्र कायमगंज में भगवती टॉकीज के निकट पोल पर चढ़कर बंच केबल डाल रहा था। पोल गला होने के कारण टूट गया जिसके कारण नीचे नीचे गिरा अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई सुग्रीव ने अंकुश को कायमगंज सीएससी पहुंचाया डॉक्टर ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया।
सुग्रीव ने बताया कि बिजली विभाग का ठेकेदार विकास उलियापुर क्षेत्र में अंकुश से बंच केवल डलवा रहा था। अंकुश ने पोल के गले होने के कारण चढ़ने से मना कर दिया था। लेकिन ठेकेदार विकास ने अपनी जिम्मेदारी पर अंकुश को पोल पर चढ़ने को मजबूर किया था। अंकुश की मौत पर उसकी मां कलानी पत्नी संध्या आदि परिजन बुरी तरह बिलखते रहे। अंकुश का 2 वर्ष पूर्व जौनपुर की संध्या से विवाह हुआ था जिससे 1 वर्ष की पुत्री है।

