फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक विक्रम राजपूत की मौत हो जाने पर परिवार में हाहाकार मच गया। विक्रम थाना जहानगंज के ग्राम बंथल शाहपुर निवासी विश्वनाथ राजपूत का 28 वर्षीय पुत्र था। विश्वनाथ ने बताया कि विक्रम अपनी बहन प्रतिमा के घर दनिया हुसैनपुर जा रहा था। 8 दिन पहले वहां किसी की मृत्यु हो गई थी। संकिसा रोड पर नीम करोरी की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने आलोक ईट भट्ठे के पास विक्रम की बाइक में टक्कर मार दी। 108 नंबर एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया। डॉ सनी मिश्रा ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने टैक्टर चालक को हिरासत में लेकर टैक्टर को कब्जे में ले लिया। विक्रम की शादी 5 वर्ष पहले महालक्ष्मी से हुई थी विक्रम का एक चार वर्षीय पुत्र सार्थक है। विक्रम दिल्ली में ओला गाड़ी चलाता था 4 दिन पहले ही वह गांव आया था। विक्रम की मौत पर मां देवकी पत्नी महालक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि घटना के समय विक्रांत हेलमेट नहीं लगाया था यदि हेलमेट लगाए होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। हेड इंजरी होने के कारण ही विक्रांत की मौत हुई है।

