लावारिस बच्चों को पहचानो: मां छोड़कर भागी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज दिनांक 6 मार्च 24 को रेलवे स्टेशन कायमगंज पर गाड़ी संख्या 05379 पर तीन लावारिस बच्चे पुलिस को मिले हैं। जिनमे मुस्कान 2 वर्ष, राधा 3 वर्ष तिथा रीना करीब 5 वर्ष की है। बच्चे अपने मां का नाम अंजू पिता का नाम दुर्गविजय बता रहे हैं। बच्चे फर्रुखाबाद से अपनी मम्मी के साथ कायमगंज गये थे। ट्रेन में मम्मी के द्वारा बच्चों को छोड़कर जाना बताया गया है। बच्चे अपना घर का पता नहीं बता पा रहे हैं।

बच्चों को जलपान कराकर आरपीएफ के द्वारा फर्रुखाबाद लाया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के द्वारा बच्चों को बाल संरक्षण कार्यालय ले जाया गया। संबंधित कार्रवाई के बाद बच्चों को C W C के समक्ष पेश किया जा रहा है। संबंधित बच्चों के संबंध में किसी को कोई भी जानकारी हो तो थाना A H T को निम्न नंबर पर सूचित कर दे।
उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार A H T Fatehgarh
Mo 8859303000

error: Content is protected !!