फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) संकिसा स्थित भगवान बुद्ध के स्तूप पर स्थापित की गई मूर्तियों को हटवाने के मुकदमे को शीघ्र निपटाने के लिए बौद्ध अनुयायी सक्रिय हो गए हैं। संकिसा स्थित धम्मालोको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक राहुल शाक्य एडवोकेट ने बताया कि बुद्ध विहार में 17 मार्च को दोपहर 11 बजे महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य करेंगे। बौद्ध स्तूप पर स्थापित की गई सनातन धर्म की मूर्तियां को हटाने के लिए फतेहगढ़ की अदालत में वर्ष 1994 से बिसारी देवी का मुकदमा चल रहा है।
सुनवाई न होने के कारण मुकदमे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इसी मुकदमे का त्वरित निस्तारण कराने के लिए हाईकोर्ट में शीघ्र ही रिट दाखिल की जाएगी। बैठक में रिट दाखिल करने के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में धम्मालोको बुद्ध विहार में व्याप्त नयी सुचारू व्यवस्था लागू करने की रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य, ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी, सदस्यों, भिक्षु संघ के अध्यक्ष डॉ धम्मपाल थैरो संकिसा के सभी भिक्षुगणो एवं बौद्ध धर्म अनुयायियों को आमंत्रित किया गया है। श्री शाक्य ने आमंत्रित बंधुओं से समय से बुद्ध विहार पहुंचने की अपील की है।

