फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह के द्वारा किए गए निरीक्षक में ब्लॉक मोहम्मदाबाद की सितवनपुर पिथू गौशाला की पोल खुल गई। खंड विकास अधिकारी ने डीएम से झूठ बोला कि क्षेत्र में कहीं आवारा जानवर नही घूम रहे हैं। जबकि ब्लाक का शायद ही कोई गांव हो जहां आवारा जानवर किसानों की हरी-भरी फसल चौपट न कर रहे हो। निरीक्षण में गौशाला में अत्यंत गंदगी पाई गई सभी व्यवस्थाये, अविवस्थित पाई गई। पेट भर चारा न मिलने से गौवंश काफी कमजोर देखे गए। गौशाला में 521 गौवंश पाये गये जिनमे 08 दुधारू है।
गौशाला में एक केयरटेकर व 14 गौपालकों की नियुक्ति बताई गई। सही तरह से सफाई न होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण लिया जाए कि लापरवाही में क्यो न निलंबित कर दिया जाये। डीएम ने उपस्थिति पंजिका से उपस्थिति का मिलान कर दिसंबर महीने के खर्चे का हिसाब भी चेक किया। गौशाला के मैनेजर द्वारा कोई भी कार्य सही ढंग से नही किया जा रहा है। प्रधान द्वारा बताया गया कि गौशाला में रोज 25 से 26 कुंतल भूसा खर्च हो रहा है।
पूछे जाने पर बीडीओ ने डीएम को बताया कि उनके क्षेत्र में कोई भी आवारा जानवर छुट्टा नही घूम रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा गौशाला की खराब स्थिति पर सीवीओ, व बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया। जिलाधिकारी ने डीडीओ को निर्देशित किया कि सभी बीडीओ व ईओ से ये प्रमाणपत्र लिया जाए कि उनके क्षेत्र में कोई भी खुला गौवंश नही है सभी को गौशाला मैं रखा गया है। गायो को चारा सही से दिये जाने की हिदायत दी गई। गौशाला में कुल 550 बीधे जमीन है जिससे 20 बीघे पर शेड व 95 बीघे में चारा बोया गया है बाकी जमीन खाली है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गौशाला की खाली पड़ी जमीन पर जौ, बरसीम व नैपियर घास उगाई जाये।
जिसका उपयोग गौशाला में किया जाये। जो शेष बचे उसको उपजिलाधिकारी, सी वी ओ व बीडीओ की समिति की निगरानी में बाजार में बेंचा जाये जिससे गौशाला की आय बढ़ाई जा सके। गौवंश के गोबर व पेशाव के सही इस्तेमाल के निर्देश देकर गौशाला की रंगाई पुताई कराने का सुझाव दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को 15 दिन में ठीक कर लिया जाये। कि सभी कर्मचारी अपने तैनाती क्षेत्र में ही निवास करे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मालूम कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आवारा पशु फसलो को खाकर किसानों को बर्बाद कर रहे हैं। किसानों की इस दुर्दशा के मामले में ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेता खामोश है।

