फर्रुखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने अदालत के आदेश पर मोहल्ला शीशम बाग निवासी मोहिनी किन्नर की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसमें सैफ अली उम्र 29 वर्षीय पुत्र मेहराव अली, अरसद अली उम्र 27 वर्षीय पुत्र मेहराव अली, जीसांन उम्र 32 वर्षीय पुत्र मुशर्रफ अली, इमरान उम्र 36 वर्षीय पुत्र मुशर्रफ अली,अभिनन्दन उम्र 39 वर्षीय, गजनी उम्र 26 वर्षीय निवासीगण – शीशमबाग को आरोपी बनाया गया। रिपोर्ट में किन्नर मोहनी ने कहा है कि सैफ अली से मेरी दोस्ती थी। सात वर्ष पूर्व मैरा नाम रणधीर पुरूष था।
सैफ अली ने मुझ पर दवाव बनाया कि आप स्त्रीलिंग हो जाओ। सैफ अली ने मुझे 10,000 की मदद दी और सैफ अली के दवाव मै रणधीर पुरूष से स्त्री मोहिनी हो गयी। लिंग परिवर्तन कराने के बाद सैफ अली ने मुझसे प्रेम प्रसंग करने लगा। और 6 वर्ष पूर्व सैफ अली ने मुझे बहला फुसलाकर 2017 मे शिव मन्दिर फतेहगढ मे विवाह कर लिया। विवाह में दामपत्ति जीवन को विधि निर्वाह करने लगा। सैफ अली ने वर्ष 2018 में मुझसे 3,80,000 रुपए माँगे कहा कि जरूरत है। तब मैने सैफ अली को 3,80,000 रुपए दे दिये। पाँच वर्ष बाद रुपए देने को कहा था उसके भाई अरशद ने मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया।
जिसका मैने विरोध किया व थाने मे शिकायत की तो वह रजिश मानने लगा। विवाह के तीन वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद सैफ अली मुझ पर दवाव बनाने लगा कि मोहिनी अगर तुझे मेरे साथ जीवन व्यतीत करना है तो हिन्दू से तुझे मुस्लिम धर्म अपनाना होगा और तुझे भैस का मांस खाने का दवाव बनाने लगा। जब मैने भैस का मांस खाने का विरोध किया तो मेरे मुँह मे मांस को खिलाने का प्रयास किया। यह सिलसिला कई वर्षों तक चलता रहा। मेरे पति सैफ अली धर्म परिवर्तन व भैस का मांस मेरे द्वारा न खाने पर मेरे साथ मारपीट कमरे में बन्द करके करता था।
लेकिन सैफ अली मुझे बराबर उत्पीडन करता रहा तब मैने सैफ अली से कहा इस तरह मै आपके साथ अपना जीवन व्यतीत नही कर सकती हूँ। 25.12.2023 को मैने सैफ अली को दिये गये उधार के 3 लाख 80 हजार रुपयों की मांग की। तो सैफ अली ने साफ मना कर दिया जिसकी शिकायत मैने थाने पर की। जिसकी रंजिश पर 07.01.2024 को समय करीब 6 बजे शाम को मै भोलेपुर से लोको जा रही थी। रास्ते में सोनी पारिया स्कूल के आगे लोको रोड पर सैफ अली, अरशद, जीसान, इमरान व अभिनंदन, गजनी आदि लोगो ने मोटर साइकिल सवार ने मुझे घेर लिया।
जाति सूचक गालिया देते हुए कहा साली रूक जा और मेरे साथ मारपीट करने लगें सैफ अली ने गर्दन दवाई और सभी लोगो ने मेरे साथ मारपीट की। जिससे मेरे सिर व शरीर में चोटे आयी एवं पहने हुए सोने के बाले छीन लिए। और जान से मारने का प्रयास किया मेरे चिल्लाने पर रास्ते से निकल रहे लोगो ने बचाया नही तो उपरोक्त लोग जान से मार देते। सैफ अली ने जाते जाते धमकी दी कि दिये गये पैसे भूल जा नही तो जान से मार कर तेरी लाश तक का पता नही चलने देगे।

