फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीते दिन ट्रेन में मिले लावारिस तीनों बच्चे घर पहुंच गए हैं। बच्चों को घर पहुंचने में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व वाल संरक्षण इकाई चाइल्ड हेल्प लाइन टीम का विशेष सहयोग रहा। थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया की लावारिस मिले बच्चों को चौक बीती रात वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था। निर्माण कार्य होने के कारण फर्रुखाबाद स्टेशन के बाल लगा सीसीटीवी बंद था जानकारी करने पर पता चला कि बच्चे थाना अमृतपुर के ग्राम नगला हूसा के रहने वाले हैं।
थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के द्वारा मौके पर जाकर बच्चों के माता पिता से संपर्क किया गया। तो पिता दुर्विजय व मां रज्जो घर पर मिली, उन्होंने बताया कि बच्चे मेरे हैं। दंपति को बाल कल्याण समिति फतेहगढ़ लाकर माता पिता से मिलवाया गया। विधिक कार्रवाई के बाद बच्चों को उनके माता पिता को सुपुर्द किया गया। मालूम हो कि उक्त बच्चे बीते दिन रेलवे स्टेशन कायमगंज पर गाड़ी संख्या 05379 पर लावारिस पुलिस को मिले थे। जिनमे मुस्कान 2 वर्ष, राधा 3 वर्ष तथा रीना करीब 5 वर्ष की थी।
बच्चे अपने मां का नाम अंजू पिता का नाम दुर्विजय बता रहे थे। बच्चे फर्रुखाबाद से अपनी मम्मी के साथ कायमगंज गये थे। ट्रेन में मम्मी के द्वारा बच्चों को छोड़कर जाना बताया गया था। बच्चे अपना घर का पता नहीं बता पा रहे थे।
बच्चों को जलपान कराकर आरपीएफ के द्वारा फर्रुखाबाद लाकर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के द्वारा बाल संरक्षण कार्यालय ले जाया गया। संबंधित कार्रवाई के बाद बच्चों को C W C के समक्ष पेश किया गया।

