हादसे प्रधान पुत्र की मौत: दंपति घायल, लगाया गया जाम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में प्रधान पुत्र की मौत हो गई एवं दंपत्ति घायल हो गए गुस्साए लोगों ने जाम लगाया। जनपद कन्नौज के ग्राम गुरगुजपुर निवासी रोहित पत्नी रूपम सिंह 10 वर्षीय पुत्र देव के साथ बाइक से थाना राजेपुर क्षेत्र के शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब वह रास्ते में मसेनी चौराहे के निकट से गुजर रहे थे उसी समय पीछे से आ रहे चालक ने ट्रक की बाइक में टक्कर मार दी।

देव ट्रक के पहिए में फंसकर काफी दूर तक घसिटने से मर गया। भयभीत चालक ने ट्रक को भगाया राहगीरों ने किनारे हटकर जान बचाई। हादसे में दंपति घायल हो गए गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा कर जाम खुलवाया और घायल दंपत्ति को लोहिया अस्पताल भिजवाया। मालूम हो कि श्रीमती रूपम सिंह ग्राम पंचायत चियासर की प्रधान है।

error: Content is protected !!