फर्रुखाबाद। (एफबीडी बी न्यूज़) पुलिस ने शराब माफिया की पत्नी के लाखों रुपए कीमती मकान को कुर्क कर लिया। थाना राजेपुर पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम धंसुआ निवासी शराब माफिया इंद्रपाल पुत्र जयराम के विरुद्ध वर्ष 2022 में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम मुडगांव के मूल निवासी इंद्रपाल ने अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति से ग्राम धन्सुआ में दो मंजिला मकान पत्नी संतोष के नाम खरीदा था। सदर तहसीलदार ने कोतवाली अमृतपुर एवं फतेहगढ़ पुलिस के सहयोग से ग्राम धन्सुआ में श्रीमती संतोष के 95 लाख 10 हजार कीमती दो मंजिले मकान को कुर्क कर लिया।
फर्जी बैनामा करने वाले गिरफ्तार
थाना मऊदरवाजा बजरिया चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार की टीम ने
थाना नवाबगंज के ग्राम पुठरी निवासी भारत पुत्र मनोहर एवं कोतवाली कायमगंज के ग्राम गुरदयाल नगला निवास शिवशरण उर्फ बन्टू यादव पुत्र रामआसरे को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि हम लोगों ने नवादा के रहने वाले राजवीर के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाया। राजवीर की जमीन का सिरौली के रहने वाले रामरहीस को 5 लाख रुपये लेकर बैनामा कर दिया था।
चोर गिरफ्तार
थाना कादरीगेट चौकी पुलिस ने थाना जहानगंज के ग्राम बहोरिकपुर निवासी गठा पुत्र वीरपाल को चोरी के 2200 रुपये एवं 315 बोर तमंचे सहित गिरफ्तार किया है। गंठा पर केएम इंडिया साड़ी शोरूम से रुपए चुराने का आरोप है।
तमंचाधारी गिरफ्तार
कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने याकूतगंज निवासी अंशु पुत्र अनोखेलाल को 315 बोर तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
युवक ने फांसी लगाई
थाना कादरी गेट के ग्राम चांदपुर निवासी 32 वर्षीय डब्लू पुत्र गिरीश चंद्र ने फांसी लगा ली उसे गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

