दुर्घटना में युवक की मौत: शस्त्रों सहित हमलावर बंदी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दुर्घटना में थाना कमालगंज के ग्राम भडौसा निवासी जब्बार के 25 वर्षीय पुत्र इंजमामुल की मौत हो जाने पर परिवार में मातम छा गया। इंजमामुल देर शाम अपने गांव के 30 वर्षीय साथी अरशद के साथ बाइक से गुरसहायगंज से अपने घर जा रहा था। जब वह कानपुर मार्ग के ग्राम रजीपुर कोल्ड स्टोरेज के निकट से गुजर रहा था। उसी समय गुरसहायगंज की ओर जा रहे चालक ने ट्रैक्टर से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे इंजमामुल की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अरशद को कमालगंज सीएससी से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया।

आरोपी शस्त्रों सहित गिरफ्तार

थाना मेरापुर पुलिस ने तीन हमलावर आरोपियों को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ग्राम पिलखना निवास छब्बे उर्फ छविराम पुत्र बृजलाल, देव सिंह पुत्र रामस्वरूप एवं सुबोध कुमार पुत्र गुरुवचन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक छब्बे उर्फ छविराम के पास से अवैध रायफल 315 बोर, अवैध देशी तमंचा, जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस 315 बोर अभियुक्त देव सिंह के पास से अवैध देशी तमंचा, जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

error: Content is protected !!