सीएम का आगमन: बोर्ड की बैठक होगी निरस्त

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) परसो 13 मार्च को मुख्यमंत्री के आने के कारण इसी दिन नगर पालिका बोर्ड की तय की गई बैठक निरस्त की जाएगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने 13 मार्च की शाम 4 बजे तहसील के सभागार में बोर्ड की बैठक बुलाई है। बैठक का एजेंडा बीते दिन मिलने के कारण सभासदों में नाराजगी व्याप्त है। नगर पालिका के ईओ के द्वारा 5 मार्च की तिथि में एजेंडा जारी किया गया है। सभासद विश्वनाथ राजपूत ने नगर पालिका की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए बताया कि एजेंडा एक सप्ताह पूर्व आना चाहिए।

उन्होंने बताया की वैसे भी नगर पालिका को 9 माह के बाद बैठक बुलाने की सुधि आई है। उन्होंने बताया कि मेरे सहित अनेको सभासद भाजपा समर्थक हैं जो 13 मार्च को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे। ऐसी स्थिति में बोर्ड की बैठक की तिथि बढ़ाई जानी चाहिए। सभासद एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अतुल शंकर दुबे, जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी विश्वनाथ राजपूत कृष्ण कुमार उर्फ नन्हे पंडित शशांक शेखर मिश्रा एवं सभासद पति उमेश गौतम ने आज दोपहर आवास पर जाकर सांसद मुकेश राजपूत से भेंट कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया।

इसी दौरान श्री राजपूत ने फोन पर डीएम को जानकारी देते हुए बताया कि अनेकों सभासद भाजपा समर्थक हैं। डीएम ने सांसद को बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम ल नहीं आया है कार्यक्रम के क्लियर होने पर बोर्ड की बैठक के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बोर्ड की बैठक निरस्त होने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ईओ विनोद कुमार ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं आया है।

कार्यक्रम आने पर बैठक पोस्टपोंड की जाएगी। उन्होंने विलंब से एजेंडा दिए जाने के बारे में बताया की 3 दिन का अवकाश होने के कारण एजेंडा बंटने में विलंब हुआ है। जिला सूचना अधिकारी ओमवीर सिंह ने सायं एफबीडी न्यूज़ को बताया कि उन्हें अभी तक मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम नहीं मिला है मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही है। संसद के निजी सचिव अनूप मिश्रा ने सायं एफबीडी न्यूज को बताया की मुख्यमंत्री का कार्यक्रम क्लियर हो गया है पूरा कार्यक्रम नहीं मिला है।

अधिकारियों ने डेरा डाला

मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के कारण अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर जोगेन्द्र कुमार ने सायं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सम्बंधित कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिए।

error: Content is protected !!