नशेड़ी युवक ने बडे भाई को ही मार डाला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नशेड़ी भाइयों में विवाद के दौरान एक ने दूसरे को ही मार डाला। यह सनसनीखेज घटना कोतवाली कायमगंज के ग्राम रजपालपुर में की है। सायं घर में महाराज सिंह जाटव का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत एवं छोटा बेटा गोलू उर्फ गोयल थे। दोनों भाइयों ने शराब की दावत उड़ाई किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ।

इसी दौरान गोलू ने बड़े भाई रंजीत पर गड़ासा एवं दराती से जानलेवा प्रहार किये जिससे रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लहूलुहान गोलू शरीर से खून साफ कर रहा था। यह देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। घटना के समय महाराज सिंह अपनी साइकिल मरम्मत की दुकान पर थे।

पुलिस ने गोलू को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि गोलू का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है इसीलिए वह हत्या जैसी वारदात करने के बाद घर से नहीं भागा। दोनों भाइयों की शादी नहीं हुई उनकी मां का देहांत हो चुका है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

error: Content is protected !!