फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जनपद में खोले गए साइबर थाना पुलिस ने लाखों की ठगी की पहली रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली फतेहगढ़ के रखा रोड निवासी विनय कुमार झा पुत्र कृष्ण कुमार झा ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए साइबर थाने में तहरीर दी। साइबर थाना पुलिस ने अपराध संख्या 1/24 धारा 420, 66 डी आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। विनय कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनसे अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन निवेश करने का झांसा देकर 37 लाख 25 हजार 879 रूपयों की ठगी की गई है।
सुभासपा जिलाध्यक्ष का इस्तीफा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कश्यप ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को अपना इस्तीफा भेज दिया है। श्री कश्यप ने मीडिया को बताया कि कि मैं बीते चार वर्षो से ईमानदारी से पार्टी में काम कर रहा था। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह बयान देकर कि मैं फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष को नहीं जानता हूं पूरे समाज का अपमान किया है इसीलिए मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
मतदाता जागरूक अभियान
नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत शपथ ग्रहण गोष्टी नुक्कड़ नाटक बाल पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ब्लाक शमशाबाद के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक त्रिलोकी नाथ ने दीवाल पर पेंटिंग कराकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। जिसमे भारत भाग्य विधाता हूं,अब तो मैं मतदाता हूं। आओ मिलकर अलख जगाये, सत्य प्रतिशत मतदान कराए। मेरा वोट मेरा अधिकार, छोड़कर अपने सारे काम,पहले चलो करें मतदान। हमको यह समझना है,सबको वोट दिलाना है। आदि नारो से दीवारे पेंट कराई फर्रुखाबाद के सभी ब्लॉकों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिला युवा अधिकारी श्रीमती सोनाली नेगी के निर्देशानुसार सभी ब्लॉकों में यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
डीएम की लक्ष्य की पूर्ति करने के हिदायत
फर्रुखाबाद 15 मार्च। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। वाणिज्य कर विभाग की वसूली की स्थिति खराब पाई गई संवंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिय गए। जिलाधिकारी ने जिले के बाहर से आने बाली बसों की चेकिंग के निर्देश दिये जिससे कर की चोरी रोकी जा सके, स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई ,स्टाम्प की आर सी की बसूली में कमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आर सी की शत प्रतिशत बसूली सुनिश्चित करे।
सभी मंडियों के लक्ष्य को बढ़ाने के लिए मंडी निदेशक को पत्र लिखने के निर्देश दिये सचिवो को करवंचन की प्रभावी कार्यवाही कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग का राजस्व लक्ष्य से कम पाया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी, सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसपी डीएम का रुट मार्च
फर्रुखाबाद, 15 मार्च। जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस व पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ नगर फर्रुखाबाद के लाल गेट चौराहे से चौक बाजार तक पैदल रुट मार्च किया। जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया।
डीएम बोले: घटिया कार्य की होगी जांच
फर्रुखाबाद 15 मार्च। जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जल जीवन मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि जनपद में कार्य की प्रगति बहुत कम है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य कर रही हर एजेंसी को नोटिस जारी करे, और शासन को अवगत कराया जाये कि इनके द्वारा कार्य नही किया जा रहा है।निर्माण एजेंसी द्वारा गाँवो में सड़के खोद कर पाइप डालने के बाद सही नही की जा रही है। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि किस किस स्कीम में कहां -कहां सड़क खोदी गयी और कितनी सही की गयी है इसकी सूची उपलब्ध कराए व उसका सत्यापन उस क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी से कराया जाए।
उनसे सर्टिफिकेट प्राप्त किया जाये कि खुदी हुई सड़क ठीक हो गई है, यह कार्य 10 दिन में पूरा किया जाये ,बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

