11 उप निरीक्षक व इंस्पेक्टर की तैनाती में फेरबदल

फर्रुखाबाद। (एफबी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बीती रात 11 उपनिरीक्षको व प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है पुलिस लाइन से भी पोस्टिंग की है। न्यायालय सुरक्षा के प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला को वीआईपी सेल का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अशोक कुमार की न्यायालय सुरक्षा प्रभारी पद पर तैनाती की गई। जन सूचना सेल प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश पांडे को विशेष जांच प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंप गई।

पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर समर बहादुर यादव की रिट व आयोग सेल के प्रभारी पद पर तैनाती की गई। क्राइम ब्रांच के प्रभारी लक्ष्मी नारायण को एसपी के वाचक की भी जिम्मेदारी सौंप गई। आईजीआरएस प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यूपी 112 का भी कार्य देखेंगे। ढाई घाट मेला प्रभारी उपनिरीक्षक हरि ओम प्रकाश त्रिपाठी की थाना एएचटीयू में तैनाती की गई। थाना एएचटीयू के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को फैजबाग चौकी का इंचार्ज बनाया गया।

थाना अमृतपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक कल्लू सिंह को थाना अमृतपुर से संबद्ध किया गया। जबकि थाना अमृतपुर के उप निरीक्षक रमाशंकर को थाना अमृतपुर का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया।

error: Content is protected !!