प्रधान की गुंडई से पीड़ित महिला ने तहसील में आग लगाने का किया प्रयास

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रधान की गुंडई से पीड़ित महिला ने तहसील दिवस में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। महिला को समझा कर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने मौके पर जाकर कार्रवाई की। कोतवाली मोहम्मदाबाद के पिपरगांव निवासी
अलादीन की पुत्री जनवरी बेगम ने मजबूरन जान देने का दुस्साहसिक कार्य किया है। आम लोगों की तरह जनवरी बेगम ने तहसील दिवस में एसडीएम सदर को शिकायती पत्र दिया आमतौर से एसडीएम ने शिकायती पथ पर कार्रवाई करने का आदेश कर दिया। कोई पूछताछ न किए जाने और न ही कोई कार्रवाई किए जाने से महिला काफी दुखी हो गई।

सभागार के बाहर निकलने पर महिला ने गैलरी में पेट्रोल अपने शरीर के ऊपर डाल लिया और आग लगाने के लिए माचिस जलाने लगी। वहां एडीएम का सुरक्षा कार्ड प्रवेश कुमार मौजूद था पेट्रोल की महक लगने पर उसकी नजर महिला पर पड़ी। उसने तुरंत ही महिला को पकड़ लिया महिला कोल्ड ड्रिंक की एक लीटर की बोतल में पेट्रोल छिपा कर ले गई थी। घटना की जानकारी होते ही अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हंगामा होते ही तहसील दिवस में मौजूद एडीएम एसडीएम तहसीलदार एवं सीओ महिला के पास पहुंचे उसे समझा कर सभागार में ले जाया गया।

एसडीम पीड़ित महिला से घटना के बारे में पूछताछ की बाद में गांव ले जाकर कार्रवाई करने के नाम पर महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनवरी बेगम ने शिकायती पर देकर एसडीएम को अवगत कराया था कि मेरे घर के सामने सहन चबूतरा है जिसका उपयोग करती है। उस पर कोई रास्ता आदि नहीं है फिर भी वर्तमान ग्राम प्रधान कुन्तेश यादव अपनी गुंण्डा गर्दी से व अपराधी किस्म के व्यक्तियों के साथ मिलकर जबरदस्ती सरकारी सडक बनवाने हेतु प्रयासरत है। मैंने व मेरा परिवार विरोध करता है लेकिन वह मानने को तैयार नही है। वह मेरे व परिवार के साथ मारपीट व गाली गलौज करता है।

जबकि मेरा एक मुकदमा न्यायालय मे मुन्नू खां उर्फ मुन्ने खां आदि बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि के विरूद्ध विचाराधीन है। उक्त जगह पर मेरे पिता द्वारा बैनामा के माध्यम से खरीदी गयी। ग्राम प्रधान व उसका समर्थक राजू टेलर व मिथलेश ने मुझे गाली-गलौज पीटा और कहा कि तुम अधिकारियों से मेरा कुछ नहीं करा सकती हो मै यही पर रोड नहीं बनवाऊंगा। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान दबंगई के बल पर उसकी निजी भूमि पर सडक बनवा रहा है। ग्राम प्रधान कुंतेश यादव दरोगा के ऊपर जान लेवा हमला कर चुका है उस पर धारा 307 व अन्य धाराओ का मुकदमा चल रहा है। यह सटटा भी लगवाता है और इसका साथी राजू टेलर दारू सेंलिंग करता है।

प्रधान को हडकाया गया

अधिकारियों का काफिला पीड़ित महिला के घर पहुंचा अधिकारियों ने महिला के साथ अत्याचार करने के मामले में प्रधान को जमकर हडकाया और सुधर जाने की चेतावनी दी। अधिकारियों ने लेखपाल से पैमाइश कराकर सड़क निर्माण के लिए सही स्थान पर निशान लगवाए। जाते समय अधिकारी जनवरी बेगम के भाई मुन्नू खां एवं उनके बड़े बेटे अरबाज खान को साथ बुला ले गए। इसी दौरान जनवरी बेगम का मोबाइल फोन परिजनों को दिया गया। मालुम हो की करीब 70 वर्षीय अविवाहित जनवरी बेगम मायके में रहती है।

उनकी छोटी बहन अख्तरी बेगम पति की मौत के बाद मायके में रहती है। दोनों बहनों को उनके पिता मकान व जमीन दे गए हैं। जनवरी बेगम अपनी छोटी बहन अख्तरी बेगम के साथ तहसील गई थी।

error: Content is protected !!