फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर मीडिया से वार्ता के दौरान दावा किया कि चुनाव में भाजपा को 400 के बजाय 450 तक सीटे मिल सकती है। उन्होंने क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग लोगो के परिवार में सुख व समृद्धि बनी रहे। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह इस मिलन के त्योहार पर जाने अनजाने में हुई गलतियों को माफी मांगने एवं क्षमा करे। श्री राजपूत ने पीएम मोदी को विश्व स्तरीय एवं मुख्यमंत्री योगी को देश का नेता बताते हुए कहा कि मतलब के लिए बनाया गया गठबंधन बिखर गया है।
जिससे मालूम पड़ता है कि भाजपा को 400 के बजाय 450 तक सीटे मिल सकती है। विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 220- 220 के दो पावर हाउस चालू हो जाने से 24 घंटे बिजली मिल रही है। 400 मेगावाट का ग्रीन एनर्जी प्लांट लगाने के लिए उखरा में 400 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है। जिसके चालू हो जाने पर जिले के अलावा पड़ोस के कई जिलों को भी ग्रीन एनर्जी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले मानचित्र जिला दिखाई नहीं पड़ता था लेकिन राष्ट्रीय मार्ग 730 सी से जुड़ गए हैं जिले में 3 मीटर के बाजार 7 मीटर चौड़े मार्ग दिख रहे हैं।
2000 करोड़ की लागत से मथुरा से कासगंज एवं शिकोहाबाद से फर्रुखाबाद स्टेशन तक विद्युतीकरण हो जाने से ट्रेनों की संख्या के साथ ही उनकी स्पीड भी बढ़ गई है। जिले के रेलवे स्टेशनों को ऊंचा कर बेहतर सुविधाओं से सौंदर्यीकरण किया गया है। सीवर प्लांट के 99% तक बन जाने की जानकारी देते हुए बताया कि अब नाले का पानी शुद्ध कर किसानों को खेती की सिंचाई के लिए दिया जाएगा। जिले में दो फ्लाईओवर चालू हो गए हैं और शेष चार भी आगे बन जाएंगे।
जिले के सभी गांव में विद्युतीकरण हो गया है तार हटाकर बंच केबल डाली जा रही है बीते दिनों विद्युत विभाग को डेढ़ करोड़ रुपये दिलवाए गए है। सभी को नल से जल की व्यवस्था की जा रही है अर्जुनपुर एवं मडइयन घाट पर फूलों का निर्माण हो रहा है जिले का चौमुखी विकास कराया गया है। वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता कोषाध्यक्ष संजू गुप्ता मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, मुकेश सक्सेना, दिलीप भारद्वाज मौजूद रहे। सांसद एवं पत्रकारों ने एक दूसरे को गुसेवानिवृत्ति नायव तहसीलदार ब्रह्मानंद राजपूतलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।








