वृद्धा को बंधक बनाकर लूटा सामान: घर में उडायी शराब की दावत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीते रात वृद्धा को बंधक बनाकर तमंचे के नोक पर सामान लूट गया। इसी दौरान लुटेरे उन्हें घर में शराब की दावत भी उडायी। नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरतल गांव में बीती रात राधा देवी पत्नी स्वर्गीय मुरलीधर घर के बरामदे में चारपाई पर लेटी थी। पीड़िता के अनुसार उसका बड़ा पुत्र रजनीश तथा पुत्र वधू ऊपर छत पर बने कमरे में लेते थे। नीचे बाहर की तरफ बने कमरे में पीड़िता की छोटा पुत्र बहू लेटी थी।

बीते रात लगभग 12.30 बजे अज्ञात लोग दीवार के सहारे उसके चढ़े और घर में लेटी वृद्धा को दबोच लिया। साथियों कमरे का ताला तोड़कर बक्से का ताला तोड़ दिया और घर में रखा सारा सामान लूट लिया। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि लुटेरों ने घर में बैठकर शराब पी देसी शराब 6 खाली क्वार्टर पीड़िता घर में पड़े थे। लुटेरों में तीन पुरुष एक महिला भी थी तीन पुरुष चोरों के पास तमंचे थे और महिला निहत्थी थी महिला पीड़िता को दबोचे रही तब तक साथियों बक्सा खाली कर दिया। पीड़िता किसी तरह छूट कर बाहर निकाल कर भागी तो दो लोग पीड़िता को पकड़ ले गए और उसे घर के बाहर बरामदे में दीवार में लगे कुडे तथा शौचालय के टैंक पर लगे कुडे में साड़ी के कपड़े से बांध दिया।

पीड़िता के मुंह में कपड़ा भी ठूस दिया जिससे पीड़िता कुछ नहीं बोल पाई। पीड़िता ने बताया कि जब सुबह पुत्र का फोन आया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाई। सुबह जब लोग निकले तो उन्होंने पीड़िता को घर के बाहर बरामदे में बंधा देखा। गांव के ही युवकों घर के दरवाजे खोले। पुत्रवधू ने पीड़िता को खोला जिसकी सूचना पीड़िता के पुत्र ने सुबह 112 पर दी। मौके पर 112 पुलिस ने जांच पड़ताल की उसके बाद थाने के दो सिपाही मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। लेकिन थाना पुलिस को घटना संदिग्ध मालूम पड़ी। लगभग 3 बजे अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय कुमार क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार थाना प्रभारी नवाबगंज अमोद कुमार कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम पहुंचे। और मामले की जांच पड़ताल की जांच पड़ताल अधिकारियों ने मीडिया को दूर रखा।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। फॉरेंसिक जांच में बक्से में जाला लगा पाया गया और बक्सा तोड़ने का कोई निशान नहीं मिला।

error: Content is protected !!