फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मेरापुर थाना पुलिस ने अंकुश शाक्य हत्याकांड में आधा दर्जन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने संकिसा टाउन एरिया के निर्माणधीन कार्यालय में मजदूरी करने वाले आधा दर्जन युवकों का चालान किया।
जिनमें जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम नगला सबसुख निवासी कमलेश शाक्य पुत्र सोबरन सिंह, थाना नवाबगंज के ग्राम नगला वीरपुर नादी निवासी टिन्कू उर्फ धीरज कुमार पुत्र लाखन सिंह शाक्य, सुधीश उर्फ सुरजीत पुत्र बाबूराम शाक्य, कमलेश शाक्य उर्फ भूरे पुत्र मुखलाल, आशीष शाक्य पुत्र खुशीराम शाक्य एवं श्याम सिंह उर्फ नन्हेलाल पुत्र राम नरेश शामिल थे। जिन्होंने पुलिस को बताया कि हम लोगों ने मिलकर अंकुश की हत्या की थी और उसके शव को की जीने के निकट कमरे को खोदकर दफनाया था।
पुलिस ने टाउन एरिया के कर्मचारियों से गद्दा खुदवा कर शव को निकलवाया। छोटे भाई आनंद शाक्य ने अंकुश के शव की शिकायत की। पुलिस ने आज सभी आधा दर्जन आरोपियों का हत्या के मुकदमे में चालान कर दिया। संकिसा टाउन एरिया के निर्माणाधीन कार्यालय भवन से युवक का शव निकले जाने से सनसनी फैल गई। थाना मेरापुर के ग्राम अर्जुनपुर क्षेत्र में संकिसा टाउन एरिया भवन का निर्माण चल रहा है। ठेकेदार नरेंद्र सिंह यादव ने भवन के प्लास्टर कार्य के लिए कई मजदूर लगाए थे।
कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम नगला सब सुखपुर निवासी कमलेश गांव के अंकुश शाक्य को नुमाइश दिखाने के लिए बुलाकर लाया था। परसों सराय में नुमाइश दिखाने के बाद मजदूरों ने शराब की दावत उड़ाई मजदूर टाउन एरिया भवन की छत पर लेटे थे रात में अंकुश की मौत हो गई। अंकुश को मरा देखकर साथियों के होश उड़ गए। बीते दिन मजदूरों ने भय के कारण कार्य नहीं किया तब ठेकेदार को जानकारी हुई की कार्यालय में मरे युवक को दफन किया गया है। ठेकेदार की सूचना पर पुलिस ने बीती शाम मजदूरों को हिरासत में लिया।