फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रेन से कटकर टाइपिस्ट सुधांशु यादव ने आत्महत्या कर ली। सुधांशु कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी स्व0 विमल का 32 वर्षीय पुत्र था। विमल आज सुबह घर से निकल गया उसने जिला जेल के निकट सुबह 6 बजे पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि फतेहगढ़ कचहरी में टाइपिस्ट का कार्य करने वाले सुधांशु की फिरोजाबाद की मनीषा से विवाह हुआ था, बीते दिन उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
प्रसव के दौरान महिला की मौत
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला पुलमंडी निवासी श्रीकांत जाटव की 30 वर्षीय की पत्नी सुलेखा की घर में दाईं से प्रसव कराए जाने के दौरान मौत हो गई। थाना नवाबगंज के ग्राम इमादपुर निवासी सुलेखा का 5 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था उसके 3 वर्ष पूर्व ऑपरेशन से बेटा कार्तिक पैदा हुआ था। बताया जाता है कि प्रसव के दौरान अधिक खून रिसने से महिला की मौत हुई है। अजीत सिंह ने बहन का इलाज न कराए जाने की लापरवाही में सुलेखा की मौत हो जाने की बात कही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
हत्यारे भाई गिरफ्तार
कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने ग्राम नकटपुर निवासी रामनिवास के पुत्र संजीव एवं कुलदीप को गांव के सत्यभान की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया डंडा एवं घटना के समय पहनी हुई संजीव की सर्ट बरामद की है।
तमंचाधारी गिरफ्तार
थाना कादरी गेट पुलिस ने थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला ब्रह्मा वाली गली निवासी संजीव राठौर पुत्र ब्रह्मानंद को 315 तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।








