फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गायब अधेड़ विनय पांडे का शव रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में मिलने से परिवार में मातम छा गया। 45 वर्षीय विनय पांडे कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी निवासी थे। वह 9 जून को सुबह 10 बजे बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे वापस न लौटने पर विनय की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई थी। आज दोपहर थाना कमालगंज के ग्राम उबरीखेड़ा के बाशिंदे रेलवे लाइन के किनारे गुजर रहे थे तभी उन्हें बदबू लगी।
झाड़ी में शव देखे जाने की सूचना मिलने पर कमालगंज कें इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह एवं खुदागंज चौकी इंचार्ज आनंद शर्मा मौके पर पहुंचे। अधेड़ व्यक्ति का शव झाडी में औंधे मुंह पड़ा था पुलिस ने शव का फोटो विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर डाला। कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर ने इस फोटो की जानकारी विनय के परिजनों को दी। विनय के पिता रामरतन पांडे मौके पर पहुंचे उन्होंने शव को बेटे विनय के रूप में पहचान लिया।
इंस्पेक्टर फतेहगढ़ भी मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने हत्याकांड के साक्ष्य जुटाए सीओ अजेय कुमार ने मामले की जांच पड़ताल की।