फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) सूबे के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि इसी वर्ष आवारा जानवरों के विचरण पर रोक लग जाएगी। गोचर भूमि एवं वक्फ संपत्तियां कब्जे से मुक्त कराई जाएंगी। पत्रकार वार्ता के दौरान एफबीडी न्यूज के संपादक आनंदवान शाक्य ने मंत्री से सवाल किया कि किसानों को आवारा जानवरों से कब मुक्ति मिलेगी के जवाब में मंत्री ने बताया कि दिसंबर माह तक आवारा जानवरों के विचरण पर रोकथाम लग जाएगी।
आवारा जानवरों की दुर्दशा पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि अधिकांश लोग दूध न देने पर गायों को खुला छोड़ देते हैं। अब ऐसे लोगों के लिए योगी सरकार ने कानून बना दिया है लोगों को पालतू जानवर न छोड़ने के लिए समझाया जाएगा। न मानने पर उनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करा कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरकार का गोवंश संरक्षण पर काफी जोर है खासकर देसी गाय को संरक्षित करने पर जोर दिया जा रहा है। सरकार चाहती है की गौशाला आत्मनिर्भर बने गौशाला में दूध बिक्री की व्यवस्था की जा रही है। गोचर भूमि एवं वक्फ संपत्तियों को चिन्हित का कब्जा मुक्त कराया जाएगा। योगी सरकार का एक बुलडोजर विकास कार्य करवा रहा है और दूसरा अपराधियों को नष्ट कर रहा है।
सभी विभागों के विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि डीएम व एसपी को और विकास कार्य करबाने एवं अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। लोगों को पूरी बिजली मिलनी चाहिए किसानों के लिए अलग से फीडर बनाए जा रहे हैं। आलू प्याज टमाटर की बेहतर फसलों के लिए किसानों को सुविधाएं दी जा रही हैं। अतिक्रमण अभियान में भेदभाव के आरोप को नकारते हुए मंत्री ने बताया कि फर्रुखाबाद पर्यटन के मानचित्र पर आ गया है।
अतिक्रमण में कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है उन्होंने जनता से सहयोग करने की अपील करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। डीएम व एससी यहां अपना घर नहीं बनाएंगे उनका प्रयास है फर्रुखाबाद अच्छा व सुंदर बन जाये। व्यापारियों से बात कर अतिक्रमण अभियान के बारे में राय लेंगे। मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 लाख के घटिया खरीदे गए लैपटॉप की जांच कराई जाएगी।कोटेदारों की दुकानों तक राशन भिजवाने के लिए डीएम से कार्रवाई करने को कहा।
पत्रकारों की फजीहत
मंत्री धर्मपाल के द्वारा काफी विलंब से कार्यक्रम संपन्न किए जाने के कारण पत्रकारों की फजीहत हुई। पत्रकारों को वार्ता के लिए सायं 4 बजे डीएम के सभागार में बुलाया गया था। करीब 10 मिनट पहले पहुंचे कुछ पत्रकार सभागार में बैठ गए वहां मंत्री विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। मंत्री के कहने पर सूचना अधिकारी वहां बैठे पत्रकारों को बाहर ले गए।
पत्रकारों को डीएम कार्यालय में बिठाया गया मंत्री के निर्देश पर एडीएम व अपर उप जिलाधिकारी ने डीएम कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कराने का प्रयास किया। एक पत्रकार ने यह कहकर व्यवस्था भंग कर दी कि यहां जगह कम है 30-35 पत्रकार हैं। जबकि वहां पर करीब एक दर्जन ही पत्रकार मौजूद थे। पत्रकार द्वारा खड़े होकर वार्ता कराए जाने के सुझाव पर अधिकारियों ने कार्यालय की कुर्सियों को पीछे रखवा दिया।
पत्रकारों ने खड़े होकर वार्ता करने से मना कर दिया तब मंत्री ने बैठक करने के बाद वार्ता करने का आश्वासन दिया। पत्रकारों का एक गुट डीएम कार्यालय में और दूसरा पड़ोस के कमरे में डटा रहा। बैठक खत्म होने के बाद सूचना अधिकारी 5.10 बजे पत्रकारों को वार्ता कराने के लिए सभागार में ले गए। वहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक गुट ने सामने सामने खड़े होकर मंत्री को घेर लिया।
इन पत्रकारों की वार्ता खत्म होने पर प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने मंत्री से वार्ता करने को कहा। जब मंत्री पत्रकारों से बात करने लगे तब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दूसरे गुट ने जाकर मंत्री को सामने से घेर लिया। सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा के इशारा करने पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वाले एक किनारे हो गए। पत्रकारों ने जवाबी सवाल करके मंत्री को घेराबंदी की जवाब देते देते मंत्री को आखिर 5.35 बजे कहना पड़ा कि अब हम व्यापारियों के साथ बात करेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान व्यापारी नेता रोहित गोयल आदि व्यापारी मौजूद थे इनके अलावा जिला उद्योग केंद्र से श्रम सम्मान योजना कि प्रशिक्षित 35 महिलाएं भी वहां मौजूद थी। सभी ब्लाकों की इन महिलाओं को 3 बजे बुलाया गया था करीब 5 बजे तक यह महिलाएं डीएम कार्यालय के बाहर बरामदे में बैठी रही। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव विधायक सुशील शाक्य मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नागेंद्र सिंह राठौर व कायमगंज की विधायक समाजसेवी मोहन अग्रवाल राहुल जैन आदि लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह ने सातनपुर मंडी में प्रधानमंत्री सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित जनसभा को संबोधित किया।