फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर मजिस्ट्रेट ने रेलवे रोड का जायजा लेते समय अतिक्रमण हटाने वाले होटल मालिक को हडकाकर कर कार्यवाही करने की कड़ी चेतावनी दी। नगर मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा और भाभी को भी अपनी ताकत का ट्रेलर दिखाया। उनके भाई की दुकान में तोड़फोड़ कराई। अधिकारी के कड़े रुख से अतिक्रमणकारियों में और भय व्याप्त हो गया है।
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आज सुबह करीब 8.30 बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन तिराहा पहुंची। नगर पालिका के लिपिक विजय शुक्ला सर्वेयर रूपम, सफाई नायक विनय कश्यप दो जेसीबी लेकर मौजूद थे। मालिक अन्नू गुप्ता ने नगर मजिस्टेट को बताया कि मेरी दुकानों का मामूली हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आ रहा है। नगर मजिस्ट्रेट ने बीच सड़क से 6. 20 मीटर की दूरी तक अतिक्रमण हटा लेने को कहा।
नगर मजिस्ट्रेट अतिक्रमण का जायजा लेते हुए सरकारी वाहन से आनंद होटल के सामने रुकी। आनंद होटल के बाहर तीन मंजिला भवन पर बांस बल्ली लगाकर उपरी मंजिल के शोरूम के शीशे हटाए जा रहे थे। मुन्ना गुप्ता ने वाहन में बैठी नगर में मजिस्ट्रेट को बताया की होटल के ऊपरी हिस्से से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट ने चौकी की ओर आम रास्ते से अतिक्रमण न हटाये जाने पर नाराजगी जाहिर की।
मुन्ना ने बताया कि होटल का बैनर हटाने के लिए मजदूर लगाए थे मजदूर भाग गए हैं। बैनर के जाल को भी काट दिया गया है केवल हटाने का काम बाकी है। होटल के ऊपरी हिस्से से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अधिक ऊंचाई होने के कारण नगर मजिस्ट्रेट को कार्य होते नहीं दिखा। तब उन्होंने अर्दली को होटल के ऊपर जाकर कार्य देखने को भेजा। मुन्ना ने नगर मजिस्टेट को बताया कि मेरे होटल में गलत निशान लगाया गया है।
तब नगर मजिस्टेट ने पालिका के सर्वेयर रूपम को बुलाकर पुनः निशान लगाने को कहा। बीच सड़क से 6.20 मीटर की दूरी पर निशान लगाया गया यह निशान नाली से होटल के अंदर करीब एक फुट दूर था। वाहन से उतरकर नगर मजिस्ट्रेट न निशान लगाने के कार्य को देखा और मुन्ना से निशान से होटल के ऊपरी हिस्से तक अतिक्रमण हटाने को कहा। साथ में यह भी कहा कि यदि तुम न हटवा पाओ तो हम हटवा देंगे।
नगर मजिस्ट्रेट ने सड़क के बीच में खड़े होटल की ओर देखा कि कितना अतिक्रमण हटाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट ने मुन्ना से पूछा कि कब तक अतिक्रमण हट जाएगा, मुन्ना ने मजदूरों की समस्या बताकर अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन का समय मांगा। नगर मजिस्ट्रेट ने 3 दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा। इसी दौरान मुन्ना ने नगर मजिस्ट्रेट से कहा कि लोग मेरे होटल का वीडियो बनाकर आपके पास भेजते हैं।
नगर मजिस्ट्रेट ने जबाब दिया कि मेरे पास इतना समय नहीं है कि मैं किसी का वीडियो देखूं मेरे पास कोई वीडियो नहीं भेजा गया है। जब मुन्ना ने मुन्ना ने अपनी बात दोराई तो नगर मजिस्ट्रेट नाराज हो गई। उन्होंने कहा कहा कि किसी के लिए कुछ भी बोल देना ठीक नहीं है मेरे पास इतनी फुर्सत नहीं है कि मैं किसी की वीडियो कॉल देखू। तुम्हारी कहीं बात का साक्ष्य होना चाहिए किसी भी महिला अधिकारी को तो यह बात कहना ठीक नहीं है कि लोग आपको वीडियो कॉल करके दिखाते हैं।
नगर मजिस्ट्रेट ने कड़ा रुख अपनाते हुए मुन्ना से कहा कि तुम्हें यह बात शोभा नहीं देता तुम्हारे घर में भी बहन बेटियां होंगी। मेरे मान सम्मान के खिलाफ बोलोगे तो तुम्हें भारी पड़ेगा। मुन्ना गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट के आरोप को नकारते हुए कहते रहे कि आप शब्द को गलत ले जा रही हैं मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। नगर में स्टेट में अनंत होटल के निकट इमली वाली मस्जिद के बाहर अधूरा अतिक्रमण टूटा देखकर तोड़ने के लिए जेसीबी लगवा दी।
जब चालक जेसीबी से मस्जिद के बाहर की दुकानें तोड़ने जा रहा था तभी ऊपर मजदूर तोड़फोड़ आ गये। यह देखकर जेसीबी चालक को तोड़फोड़ करने से रोक दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने अनंत होटल के सामने दो मंजिला भवन मालिकों को सड़क से चौड़ाई नाप कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। पंडाबाग मंदिर के निकट जायजा लेते समय नगर मजिस्ट्रेट को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा उर्फ बॉर्बी के भाई की मिठाई की दुकान सुरक्षित दिखी।
सीएम के निर्देश पर मिठाई की दुकान का छज्जा एवं पड़ोस में चश्मे वाली दुकान में भी तोड़फोड़ की गई। होटल मालिक मुन्ना गुप्ता ने बताया कि नगर मेजिस्टेट में मुझे हडकाया नहीं है। मेरा उनसे विवाद हुआ था मैंने उनको आरोपों का जवाब दिया था।