व्यापारी के घर से लाखों के जेवरात व नगदी देवराज चोरीः रिश्वतखोर जेई की मंत्री से शिकायत

 

फर्रुखाबाद।( एफबीडी न्यूज) चोर बीती रात जरदोजी व्यापारी के घर से लाखों के जेवरात व नकदी निकाल ले गए। चोर रात के समय कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला खैराती खां निवासी जरदोजी व्यापारी रेहानउद्दीन के घर में घुस गए। चोरों ने कमरे में मिली चाबी से अलमारी का लॉकर खोला चोर अलमारी से एक तोला बजनी सोने की चैन, टीका अंगूठी, वाली, नथनी, आदी जबरातों के साथ 10 हजार की नकदी निकाल ले गए।

रात को घर पहुंचे रिहान उद्दीन बाहरी कमरे में सो गए थे उनकी भाभी हिना नूर बच्चों के साथ छत पर लेटी थी। मां नसीम बेगम रिश्तेदारी में गई हुई थी हिना नूर सुबह कमरे में पहुंची तो कमरा व अलमारी खुली देखकर चोरी का पता चला। शिकायत मिलने पर नखास चौकी पुलिस ने मामले की जांच की।

रिश्वतखोर जेई की शिकायत

थाना मेरापुर की ग्राम पंचायत पुनपालपुर के प्रधान दीपक कुमार राजपूत ने सातनपुर मंडी के कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह से जेई की रिश्वतखोरी की शिकायत की है। प्रधान दीपक कुमार ने मंत्री को अवगत कराया कि मैंने संकिसा तिराहा स्थित अपने प्लाट पर बिजली का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया इसकी जांच करने के लिए जेई विनोद कुमार विनोद यादव आए।

उन्होंने कहा कि कनेक्शन के लिए 50 हजार रुपये देने होंगे तभी कनेक्शन हो सकता है। या चोरी से बिजली का प्रयोग करो तो मुझको 5 हजार रुपये प्रतिमाह देने होंगे। प्रधान दीपक कुमार का कहना है कि मैंने रुपए देने से मना कर दिया तो जेई ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराएं जाने की चेतावनी दी है। बताया गया की सपाई मानसिकता वाले जेई विनोद यादव अन्य जातियों के लोगों को रिश्वतखोरी के लिए प्रताड़ित करते हैं।

जो रुपए दे देता है उसका तुरंत ही काम कर देते और जो मना कर देता है तो उसका काम नहीं करते और झूठी रिपोर्ट लिखाने क्या प्रयास करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!