मोहन अग्रवाल ने लापरवाह पालिका चेयरमैन से खराब कूलरों की मरम्मत की मांगी अनुमति

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल की घोर लापरवाही को उजागर किया है। मोहन अग्रवाल ने पालिकाध्यक्ष को पत्र भेजकर खराब वाटर कूलर को जन सहयोग से ठीक कराने की अनुमति मांगी है। श्री अग्रवाल ने चेयरमैन को अवगत कराया कि नगर के लगभग 50 से अधिक वाटर कूलर खराब और कंडम स्थिति में है।

जिसके कारण आम जनमानस व राहगीरों को पेयजल के लिए तड़पना पड़ता है। श्री अग्रवाल ने पालिकाध्यक्ष की कमाऊ नीत पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि आपका ध्यान अधिकतर फुटपाथ निर्माण व पेपर ब्रिक निर्माण कार्यो में अधिक रहता है। इसी लिये वाटर कूलरों को ठीक कराने का आपको ध्यान नहीं रहता है।

समाजसेवी मोहन अग्रवाल का कहना है कि ऐसी स्थिति में हमारी संस्था फर्रुखाबाद विकास मंच ने यह तय किया है कि हम नगरपालिका का सहयोग करते हुए सामाजिक सहयोग द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में लगे हुए सभी खराब वाटर कूलरों की मरम्मत करा कर उनको शीघ्र चालू कर देंगे। वाटर वाटर कूलर सरकारी संपत्ति है जो बिना नगर पालिका की अनुमति से ठीक नहीं करा सकते हैं।

श्री अग्रवाल ने गर्मी की स्थिति को देखते हुए वाटर कूलरों की मरम्मत कराने की अनुमति देने की मांग करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वाटर कूलर ठीक कराने के लिए हमारी संस्था को नगर पालिका से किसी आर्थिक सहयोग की आवश्यकता नहीं है। पत्र की कॉपी जिला अधिकारी व मजिस्ट्रेट को भी भेजी गई है। मालूम हो कि नगर के हजारों व्यापारी व मकान मालिक अतिक्रमण अभियान के कहर से जबरदस्त पीड़ित है।

ऐसी स्थिति में भी पालिका अध्यक्ष ने अभी तक पीड़ित नगर वासियों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण के दौरान बड़े जोर शोर से दावा किया था कि शीघ्र ही आवारा जानवरों से मुक्ति मिल जाएगी उनका यह वादा झूठा साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!