दुकानदार की हत्या? महिला दरोगा का तबादला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दुकानदार भीकम सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में हत्या करने का आरोप लगाया गया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला रविदास नगर निवासी 55 वर्षीय भीकम सिंह का शव शौचालय के टैंक में मिलने से सनसनी फैल गई। हकीम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके भाई भीकम की बीती रात्रि किसी ने हत्या कर दी है। भीकम की शादी नही हुई थी भीकम काशीराम कालोनी के 11 नंबर ब्लाक में खोखे में परचूनी की दुकान चलाते थे। वह काशी राम कालोनी में ही रहते थे। भीकम बीती रात्रि अपने भाई के घर से खाना लेकर लगभग 8 बजे कालौनी गये थे।

आज सुबह मां राम पोती ने गांव के ही भतीजे दीपू से कहा कि छत पर जाकर देखो की भीकम सो रहा है क्या, अगर सो रहा हो तो उसे उठा देना। दीपू ने ऊपर जाकर देखा तो भीकम छत पर नही था। इधर उधर खोजने पर आवास के पीछे बने शौचालय के टैंक में भीकम मृत मिले। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी ने मामले की जांच पड़ताल की। एसआई महेंद्र सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजनों का कहना है कि भीकम सिंह शाम को जो खाना लेकर गए थे वह वैसा ही रखा था। भीकम छत पर लेटता था वह कालोनी के टैंक में कैसे पहुंचा। किसी ने भीकम की हत्या कर दी है। भीकम के छोटे भाई हकीम सिंह व उसकी पत्नी श्रीमती देवी ने कहा हम पोस्टमार्टम करना चाहते है अगर उनकी हत्या हुई है तो वह पोस्टमार्टम से साफ साफ हो जायेगा।

महिला दरोगा का तबादला

कोतवाली कायमगंज रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी श्रीमती नीरज त्यागी का थाना कमालगंज तबादला किया गया।

बांटे गए बरामद मोबाइल फोन

पुलिस अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी ने आज गुमशुदा एवं खोये 101एंड्रॉयड मोबाइल मालिकों को भेंट कर दिए। गायब कीमती मोबाइल फोन मिल जाने से मालिकों के चेहरे खिल गए। इन मोबाइल फोनों को सर्विलांस सेल द्वारा बरामद किया गया था।

error: Content is protected !!