कांग्रेसी नेता के लाखो रुपए हड़पे: हत्यारे को आजीवन कारावास

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जमीन खरीदने के नाम पर शातिर नरेंद्र सिंह ने कांग्रेसी नेता प्रमोद जैन के लाखों रुपए हड़प लिए हैं। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने अदालत के आदेश पर आज जैन मंदिर निकट सधवाडा निवासी प्रमोद जैन की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला किसानन नगला निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र बृजलाल, कृष्ण बलराम नगर निवासी शिवमोहन पुत्र रामचंद्र सिंह, ग्राम कान्हेपुर निवासी शैलेश मिश्रा पुत्र चिंतामणि एवं कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम सातनपुर निवासी शरद यादव पुत्र योगेन्द्र सिंह को आरोपी बनाया गया है।

प्रमोद जैन ने नरेंद्र सिंह की मोहम्मदाबाद स्थित 27 डिसमिल जमीन खरीदने के लिए 18 लाख रुपए में सौदा किया। प्रमोद ने 16 अप्रैल 2021 को 7 लाख रुपए देकर नरेंद्र से जमीन का एग्रीमेंट करा लिया। जिसमें द्रवित जैन एवं अजीत यादव की गवाही कराई गई। 2 साल की मियाद पूरी होने से पूर्व नरेंद्र के दिल में खोट आ गया। उसने रुपए हड़पने के लिए प्रमोद को जमीन का बैनामा नहीं किया। जब प्रमोद ने नरेंद्र से रुपए मांगे तो नरेंद्र ने गाली देकर प्रमोद को जान से करने के लिए धमकाया।

तब प्रमोद ने नरेंद्र के विरुद्ध अदालत में मुकदमा कायम कराया। नरेंद्र ने 4 अक्टूबर 2023 को विवादित जमीन का एग्रीमेंट शिवमोहन को कर दिया इस एग्रीमेंट में शैलेश मिश्रा एवं शरद यादव ने गवाही की है। बताया जाता है की शिव शिवमोहन की मोहम्मदाबाद में टीवीएस की एजेंसी है।

हत्यारे को आजीवन कारावास

एडीजे कोर्ट ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गंगानगर रोहिला निवासी लाखन पुत्र कप्तान सिंह को हत्या के मुकदमे में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा दी है तथा 75000 का जुर्माना किया गया है। अदालत ने तमंचा बरामदी की के मामले में 3 साल की सजा देकर 10 हजार का जुर्माना किया है। लाखन के विरुद्ध वर्ष 2001 में हत्या एवं बलबे का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

error: Content is protected !!