हमलावर सीसीटीवी में कैद: तमंचा कपड़े बरामद

कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शिक्षक विश्राम सिंह राजपूत को गोली मारने वाला हमलावर सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस को घटना में प्रयोग किया गया तमंचा एवं हमलावर के कपड़े मिल गए हैं। मालूम हो की बीते दिन कमालगंज बीआरसी कार्यालय में महिला वेषधारी ने एआरपी विश्राम सिंह राजपूत के पेट में गोली मार दी थी। बीआरसी कार्यालय के निकट हमलावर का साथी बाइक पर हेलमेट लगाए बैठा था। हमलावर उस युवक के निकट पहुंचा लेकिन बाइक पर सवार न होकर बीआरसी कार्यालय व ब्लाक के निकट गली से मिठइया वाली गली होकर रेलवे स्टेशन के सामने गली स्थित शकुंतला अस्पताल पहुंचा।

हमलावर ने अस्पताल के बाहर शकुंतला मेडिकल पर बैठे वार्ड बॉय से बॉथरूम के बारे में पूछा। वार्ड बॉय ने बताया कि अंदर अस्पताल में बॉथरूम है। जब हमलावर बाथरूम की ओर जा रहा था तो उसने अस्पताल में भर्ती मरीजों व वहां खड़े तीमारदारों को देखा तो उसने बाथरूम जाने का इरादा बदल दिया। हमलावर मोहल्ला किदवई नगर की गली में प्राइमरी पाठशाला पहुंचा तब तक स्कूल बंद हो चुका था पुलिस को मोहल्ला जवाहर नगर सिविलियन स्कूल के निकट खंडहर में हमलावर के कपड़े जूते बोरी में मिले वही तमंचा ब कारतूस पड़ा था।

पुलिस ने ब्लॉक कार्यालय के निकट से ही सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया था सीओ के नेतृत्व में बीती देर शाम पुलिस शकुंतला हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने अस्पताल के मालिक सौरभ चौहान को बुलाकर सीसी टीवी कैमरे दिखाने को कहा। इस दौरान वार्ड बॉय ने पुलिस को बताया कि आप लोग जिसको तलाश कर रहे हैं वह कल यहां आकर बाथरूम पूछ रहा था। सीसीटीवी में हमलावर का चेहरा साफ दिखा है। उसके सिर पर महिलाओं की तरह लंबे बाल आंखों पर चश्मा एवं पैरों में सफेद रंग के जूते दिखे। घायल शिक्षक को लखनऊ के वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। थाना पुलिस ने हमलावर का तमंचा में कपड़े मिलने की पुष्टि नहीं की है।

वरिष्ठ अधिवक्ता का
निधन

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व जीसी विमल कुमार वर्मा का आज अमेरिका में निधन हो गया। श्री वर्मा के निधन की जानकारी होते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।