फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना कपिल पुलिस ने घेराबंदी करके जेवरात लूटने वाले दोनों लुटेरों को लूटे गए जेवरात सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जनपद कासगंज थाना पटियाली के ग्राम मौजी नगला निवासी राहुल पुत्र होशियार सिंह एवं अलइयापुर निवासी कुलदीप पुत्र सजीवन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम लोगों के पास लूटे गए कुण्डल है।
15 फरवरी को हम लोगो ने एक राह चलती महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर आगे छोडने को कहकर नुनैरा गांव से बैठा लिया था। चलती बाइक से ही उसके गहने उतरवा कर बैग में रखने को धमकाया था। दोनों कान के कुण्डल व एक जोडी पायलें तथा एक हजार रूपये लूट लिये थे। चाँदी की पायल राह चलते आदमी को 1200 रूपये में बेच दिये थे। जिसे हम नही जानते हमने आपस में पैसे बांट लिए। कुण्डल को सही कीमत न मिलने के कारण बेच नही पाए। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बाइक को सीज कर दिया है।