फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़)बंगाल के कोलकाता आर.जी.मेडिकल कॉलेज मे डॉ मौमिता के साथ हुई बर्बरता से पूरा देश गुस्से में है। पूरे देश में बंगाल की बेटी के लिए प्रदर्शन चल रहे हैं। ऐसे में ममता बनर्जी बंगाल सरकार व प्रशासन ने सबूत को मिटाने का जो प्रयास किया है उससे साफ जाहिर होता है कि ममता सरकार मे बंगाल की बहन बेटियों को खतरा है। पूरा देश देख रहा है कि आर जी कल मेडिकल के प्रिंसिपल संदीप घोष को ममता सरकार बचाने का प्रयास कर रही है।
जबकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पीड़िता के परिवार को गुमराह कर पीड़िता से मिलने नहीं दिया और मेडिकल कॉलेज प्रशासन सबूतो को मिटाने में लग गया। जबकि कोलकाता पुलिस को संदीप घोष से सर्वप्रथम पूछताछ करनी चाहिए थी जो कि नहीं की गई। इस जघन्य हत्याकांड में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए इस जगन्य हत्याकांड में सबूतो को मिटाने से लेकर प्रिंसिपल का तत्काल ट्रांसफर करना ये साबित करता है कि ममता सरकार में बंगाल की बहन बेटियों को खतरा है।
हम सभी केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बंगाल सरकार पर राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। पूरे मामले की शुरुआत से जांच कर दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता प्रशासन मामले को दबाने की प्रयास कर रहा है। जिससे आक्रोषित आज नगर युवा व्यापार मंडल द्वारा चौक बाजार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया। इस दौरान नगर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव। रोहन कश्यप राजा करीम खान आगाज खान ड्राइवर जॉब अशोक यादव राज पांडे मोनू मिश्रा हैप्पी यादव मोनू मिश्रा शिवलू खान आसिफ अली हिमांशु शाक्य आकाश शाक्य गोविंद बाथम हिमांशु गुप्ता बन्नू दीक्षित अज्जू सज्जू खान नफीस खान आदि लोग मौजूद रहे।
कैंडल मार्च
डॉक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में डा0 अरविंद गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक अधिकार मंच, डा0 कविता शर्मा, सलमान खान सदर प्रभारी, जय गोपाल, सतवीर सिंह परमार, शिवा बाहुबली, तौसीम खान सरदार जगदीप सिंह, तनवीर सिद्दीकी मुदस्सिर खान, राहुल गुप्ता, मयंक सेन, डा0 नदीम, रवि, एवं काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।