दबंगों ने चौकी के पीछे गरीब विधवा की कीमती जमीन पर किया कब्जा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंग दबंग ने गरीब विधवा की कीमती जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस एवं लेखपाल ने खाना पूर्ति की है। थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला कड़ी शाकिर अली निवासी स्वर्गीय दिनेश चंद्र शाक्य की पत्नी श्रीमती ओमवती ने 17 अगस्त को तहसील दिवस में शिकायत की है। पीड़ित महिला ने कहा है कि मैं गरीब, असहाय विधवा महिला है तथा मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। मेरा एक पैत्रक प्लाट गाटा संख्या 3518 मिलजुमला रकवा 0.16डि० भूमि किरन व दीपक टाकीज के बरावर में सटी हुयी है।

जिस पर मेरे परिजनों ने छोटे-छोटे पेड़-पौधे लगा रखे थे जिसको हम लोग बगिया के रूप में उपयोग करते चले आ रहे थे। किन्तु कुछ दबंग भू-माफियाओं दुष्यन्त चौहान व उनके अन्य साथियों निवासीगण मैनपुरी ने किरन व दीपक टाकीज के मालिक (स्व) किशनदेव भल्ला पुत्र स्व० हुकूमत राय भल्ला निवासी नबाव न्यामत खां रेलवे रोड के पुत्रों चांद भल्ला व विजय भल्ला वर्तमान निवासीगण एस 166 ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 साउथ दिल्ली कालोनी, दिल्ली से किरन व दीपक टाकीज को क्रय किया। उस जमीन पर अवैध रूप से फर्जी नक्शा पास कराकर मेरी जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

जब मैंने व मेरे परिजनों ने उपरोक्त लोगों से अपनी जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने मुझे व मेरे परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि तुम्हें दो-चार लाख रूपये चहिए हो तो ले लो और अपनी जमीन भूल जाओ। अन्यथा तुझे व तेरे परिजनों को जान से मरवाकर उनकी लाश का भी पता नहीं लगने देंगे। क्योंकि हम लोगों की पकड़ शासन-प्रशासन में भी बहुत अच्छी है और तुम लोग हमारा कुछ भी नहीं बिगाड पाओगे। हम लोगों के पास स्थानीय स्तर पर भी दबंग लोगों की टीम है जो तुम लोगों का जीना हराम कर देगी।

मैने उक्त घटना के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र 3 अगस्त को तहसील दिवस में दिया जिस पर कोई कार्यवाही न होने पर 6 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को दिया। जिस पर भी कोई प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण उपरोक्त लोगों के हौसले बुलन्द हो गये। उपरोक्त लोग पुनः मेरी जमीन को कब्जा करने की नियत से 10 अगस्त को समय सुबह 10.30 बजे नाजायज असलाह लेकर मेरे घर पर आये। माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि आज हम लोग उक्त जमीन पर नीव खुदवा रहे हैं तुम लोग रोक सको तो रोक लो।

हम परिजन मौके पर पहुंचे तो उपरोक्त लोगों ने हम परिजनों को गाली-गलौज व मारपीट करके वहां से भगा दिया। घटना की सूचना देने रेलवे रोड चौकी गयी किन्तु वहां कोई नहीं मिला। तब थाना कोतवाली फर्रुखाबाद गयी किन्तु उन्होंने मामला राजस्व का बताकर टरका दिया।

पीड़ित महिला ने गुहार लगाई कि उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाकर भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रूकबाये जाने हेतु तथा की भूमि का सीमांकन कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित करने की कृपा करें।
पीड़ित महिला के देवर अविनेश ने बताया की 8 अगस्त को बंदोबस्त विभाग के लेखपाल राजवीर सिंह ने रेलवे रोड चौकी के बाहर बुलाया था। लेखपाल मौके पर नहीं गए सड़क पर ही बताया कि तुम्हारी यहां कोई जमीन नहीं है तुम्हारी जमीन पर मकान बन गए हैं।

अविनेश ने बताया कि रेलवे रोड पुलिस ने भी चौकी में बुलाया था पुलिस ने कहा कि तुम लोगों ने प्रभावशाली दुष्यंत की शिकायत क्यों की है वह लोग काफी पैसे वाले हैं तुम लोग उनका कुछ नहीं कर सकते हो। अवनेश ने बताया कि बीते दिनों घर पर जाने वाले दो लोग बाइक से धमकाने गए थे जिनकी फोटो सीसीटीवी में कैद हो गई है।

error: Content is protected !!