फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बागेश्वर धाम जाते समय हादसे में दो भाई पत्नी व मां की मौत होने से परिवार में मातम छा गया है। कोतवाली कायमगंज के ग्राम नरैना मऊ निवासी 42 वर्षीय लाल श्रीवास्तव पत्नी मनु, 30 वर्षीय भाई गोविंद 65 वर्षीय मां नन्ही देवी एवं जनपद शाहजहांपुर के रामखेडा रूपापुर निवासी 32 वर्षीय साले मोनू के साथ बीते दिन बीते दिन जागेश बागेश्वर धाम जाने के लिए कायमगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन से रवाना हुए। 
सभी लोग बीती रात करीब 2.30 बजे मध्य प्रदेश की छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से सभी लोग टेंपो द्वारा करीब 21 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। रास्ते में ट्रक की टेंपो में टक्कर लगने से लालू मनु गोविंद एवं नन्ही देवी आदि की मौत हो गई। जबकि मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया उसे छतरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोनू ने अस्पताल के कंपाउंडर से लालू के घर फोन कराया फोन पर परिवार के चार लोगों की मौत हो जाने की जानकारी पर चीख पुकार मच गई।
परिजन तुरंत ही छतरपुर के लिए रवाना हो गए। लालू एवं गोविंदा की मौत के बाद उनके दो भाई अनिल उर्फ कल्लू एवं भोला आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन मृतकों के शव आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं चार लोगों की मौत से गांव में भी मातम छा गया है।








