पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भारत रत्न देने की मांग

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा के तत्वावधान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि विक्रांतसिंह राना के प्रतिष्ठान पर धूमधाम से मनाई गई। जिसमें एक स्वर से बाबूजी कल्याण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की गई। बैठक में लोधी महासभा के प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा ने कहा कि बंथलशाहपुर में हुए लोधियों के सगे दो भाईयों के मर्डर में एक भाई की छोटी बच्ची को आर्थिक सहायता हेतु एक लाख पच्चीस हजार रुपए फंड की व्यवस्था महासभा के द्वारा की गई है।

जिला अध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत ने कहा कि लोधी समाज में घर घरों में पैर पसार चुकी शराब व नशामुक्ति हेतु तरह तरह की फैली कुरीतियों व अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए जन जाग्रति चौपाल गांव गांव लगायेगी। महासभा के कानूनी सलाहकार प्रेमपाल सिंह राजपूत एडवोकेट ने कहा कि बंथलशाहपुर की घटना को शीघ्र ही सीबीआई से जांच कराने की मांग की।

उन्होंने बताया कि अगली 23 अगस्त को झंडेवाला पार्क लखनऊ में शहीद हुए गुलाब सिंह लोधी बलिदान दिवस को धूमधाम से अध्यापक अनिल वर्मा के आवास कमालगंज में मनाया जायेगा। श्रृद्धांजलि सभा में श्रृद्धा सुमन अर्पित करने में प्रमुख रूप से ‌राम लडैते राजपूत, अमर सिंह राजपूत, हरिनाथ सिंह राजपूत, प्रेमपाल सिंह राजपूत एडवोकेट, अजय राजपूत फौजी, रामसरकार राजपूत, अहिवरन सिंह लोधी, बेचेलाल वर्मा, अनिल राजपूत, रोशनलाल राजपूत, प्रवीन वर्मा, महिपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रांत सिंह राना लोधी व संचालन रामाधार सिंह वर्मा ने किया।

लखनऊ में मनाई गई बाबू जी की पुण्यतिथि

लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि द्वितीय हिंदू गौरव दिवस के रुप में मनायी गई। कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज, विधायक सुशील शाक्य, नागेंद्र सिंह राठौर, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री राहुल राजपूत आदि नेता शामिल हुए।

error: Content is protected !!