फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एक साथ जहर खाने वाले दोस्त दीपांशु उर्फ सूरज की मौत हो जाने पर परिवार में मातम छा गया। दीपांशु उर्फ सूरज कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला किदवई नगर निवासी राजपाल शर्मा का 19 वर्षीय था। दीपांशु के घर के सामने प्रमोद पाल का घर है प्रमोद पाल का 19 वर्षीय आकाश पाल व दीपांशु में दोस्ती थी। दोनों आज सुबह करीब 7.30 बजे घर से निकले थे। कही बाहर जाकर दोनो दोस्तों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों के बेहोश पड़े होने की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।
परिजन को दीपांशु व आकाश को लोहिया अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान दीपांशु की मौत हो गयी। गंभीर रूप से बीमार आकाश का उपचार किया जा रहा है। है। दोनो दोस्त दिल्ली में अलग अलग नौकरी करते है। दीपांशु की मौत पर मां कुंती देवी आदि महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि दीपांशु बीते सप्ताह दिल्ली से घर आया था आते समय दीपांशु दिल्ली से किसी युवती को भगा लाया था।
बाद में पुलिस ने युक्ति को बरामद कर लिया और दीपांशु को पकड़ कर ले गई थी। पुलिस ने दीपांशु को छोड़ दिया था। बताया जाता है की प्रेमिका के बिछड़ जाने से आहत दीपांशु ने जहर खाकर जान दी है। लेकिन उसके दोस्त के द्वारा जहर खाना अभी रहस्य बना है।