नकदी जेवरात सहित बहनों को बहलाकर भगाया गया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जहानगंज थाना क्षेत्र से दो बहनों को नगदी जेवरात सहित बहलाकर भगाया गया। पीड़ित पिता ने जनपद कानपुर देहात निवासी राहुल के विरोध दोनों लड़कियों को बेला फुसलाकर भगाए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
20 अगस्त को की रात 9 बजे 16 वर्षीय व 13 वर्षीय लड़कियों को घर से ही ले जाया गया।

राहुल ग्राम रतनपुर निवासी बहन रूबी पत्नी जोगेन्द्र तथा बुआ ममता पत्नी शेर सिंह के घर पर रहता था। दोनो लड़कियों की काफी खोजबीन की गई कोई पता न चलने पर पुलिस को जानकारी दी गई। जाते समय लड़कियां अपने साथ घर में रखे जेवरात व दस हजार रुपए भी ले गयी । पीड़ित पिता ने राहुल की बहन रुबी को फोन किया तो रूबी ने उन्हें बताया कि 21 अगस्त को सुबह 7 बजे राहुल दोनो लड़कियों को जिस रास्ते से जहां ले गये मुझे सब पता है। उसके बाद फोन उठाना बन्द कर दिया।

छात्रा से अश्लीलता

थाना कमालगंज के गंगा देवी इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा के साथ शोहदे ने अश्लील बातें की। पीड़ित छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में शिकायती पत्र दिया है। छात्रा ने पुलिस को अवगत कराया कि वह आज सुबह 9 बजे स्कूल जा रही थी। रास्ते में सुभाष नगर बिजली घर के पास अमकिया हार निवासी बबलू पुत्र राकेश ने घेर लिया और अश्लील बातें करके परेशान किया।


लेखपाल ने रिपोर्ट लिखाई

थाना मेरापुर क्षेत्र के लेखपाल उपेंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत संकिसा बसंतपुर निवासी गोविंद पाल पुत्र पुलंदर के विरुद्ध ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण करने की रिपोर्ट लिखी है।

error: Content is protected !!