राजीव रंजन व अवधेश मिश्रा एड ने लगाए गंभीर आरोप

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) राष्ट्रीय लोक दल के
प्रदेश महासचिव राजीव रंजन एवं अधिवक्ता अवधेश मिश्रा ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवाबगंज स्थित राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर प्रदेश महासचिव राजीव रंजन ने मीडिया को बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में सभी गुंडे माफिया या तो जेल में है या उन पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है। जिले में एक माफिया अवधेश मिश्रा है जो कि लोगों पर झूठा मुकदमा लिखवा कर रंगदारी बसूल करता एवं जमीन कब्जा करता है।

तथा सुलह समझौते के नाम पर भारी रकम वसूल करता है। यही कारण है कि 10 वर्षों में काले धन के साथ अवैध संपत्ति अर्जित की है। आज शासन की इतनी सख्ती के बावजूद भी वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा। अभी फिलहाल में उसने एक दलित की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। जिसमें उसके खिलाफ दो मुकदमे पंजीकृत हुए परंतु फिर भी वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा। प्रदेश महासचिव ने बताया कि उक्त दलित की मदद करने पर उसने मेरे ऊपर षणयंत्र के तहत अपने चौकीदार रणवीर के फर्जी चारे रख कर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरी करवाई।

जिसमें मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का प्रयास किया गया मगर वह सफल नहीं हुआ। उसने थाने में कोई भी तहरीर भी नहीं दी और सीधे लोहिया में बिना पुलिस को सूचना दिए भर्ती करवा दिया। प्रकरण की जानकारी संगठन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक के सामने रखकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। श्री रंजन ने यह भी जानकारी दी कि मेरे और मेरे परिवार की रेकी कराई जा रही है अगर कोई भी घटना होती है तो उसके जिम्मेदार अवधेश मिश्रा और उनकी पत्नी रीता पाठक व पुत्र कृष्णा मिश्रा होंगे।

वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा एवं महानगर अध्यक्ष क्रांति पाठक जिला महासचिव सौरव मिश्रा सहित रालोध पदाधिकारी मौजूद रहे।

अधिवक्ता अवधेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि राजीव रंजन एक माफिया है समाज के भोले लोगों को ठगने का काम करता है। नवाबगंज के एक सैकड़ा से अधिक लोगों को राजीव रंजन द्वारा ठगी का शिकार बनाया गया। राजीव रंजन अपराधियों के संरक्षण दाता हैं मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे मात्र दबाव बनाने के लिए दिखाए गए हैं। क्योंकि राजीव रंजन के पास फर्जी मुकदमे लिखने का एक ग्रुप है जिसमें दलित समुदाय के अधिक से अधिक लोग शामिल हैं। राजीव रंजन व उनकी पत्नी मंजू रंजन पुत्र दिव्यांशु रंजन पुत्री सोनाली रंजन तथा उनके सगे भाई संजीव रंजन मेरी मां मेरे परिवार की हत्या करना चाहते हैं।

मेरे विरोधियों के पास उनका उठना बैठना है हमारा 36 लाख रुपया भी राजीव रंजन हड़प कर चुके इसके बारे में मैं उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुका हूं। राजीव रंजन और राजेंद्र जाटव के खिलाफ मैं न्यायालय में अधिवक्ताओं राजीव रंजन को बिना किसी कारण के सुरक्षा प्राप्त कराई जा रही है। जिसकी वापसी के लिए मैंने उच्च न्यायालय में अपील प्रस्तुत की है। यह भी अवगत कराया है राजीव रंजन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी 10% भुगतान पर प्राप्त जिससे सरकार को 30 वर्ष में करोड़ों रुपए का घाटा हो चुका है।

राजीव रंजन ने अपने को लाभ पहुंचाने के लिए मेरे खिलाफ उच्च न्यायालय में संगीता नाम की महिला से फर्जी अपराधी का इतिहास दर्शाकर फर्जी हलफनामा दाखिल कराया है। जिसमें भी मेरे द्वारा कार्रवाई राजीव रंजन और उनके परम मित्र राजेंद्र जाटव के खिलाफ न्यायालय में की जाएगी। राजीव रंजन और उनके सहयोगियों के कहने पर उनके पुत्र दिव्यांशु रंजन राजेंद्र जाटव राजेंद्र जाटव के लड़कों नीतीश और नीरज द्वारा मेरे चौकीदार के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। जिसका मुकदमा न्यायालय में दाखिल किया गया न्यायालय द्वारा जो भी आदेश किया जाएगा उसका मैं स्वागत करूंगा।

error: Content is protected !!