रंगदारी मांगने वाला दबंग युवक तमंचा सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने तमंचे की नोक पर रंगदारी मांगने वाले दबंग विक्की को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम नूरपुर निवासी सुरेंद्र कुमार के दबंग पुत्र धुव कुमार उर्फ विक्की ने बीते दिनों गांव के रवेद्र कुमार को रुपए देने के लिए धमकाया था।

रवेन्द्र कुमार ने ध्रुव कुमार उर्फ विक्की के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई थी कि विक्की ने सिर पर अवैध तमंचा रखकर दबगंई करते हुये रंगदारी में 5 हजार रुपयों की माँग की। रुपए न दिए जाने पर जानमाल की धमकी दी थी। थाना पुलिस ने इसी मुकदमे की जांच के दौरान थाना प्रभारी अमित गंगवार की टीम ने ध्रुव कुमार उर्फ विक्की को देशी अवैध तमंचा 315 बोर व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

error: Content is protected !!