फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शातिर चोर बीती रात फर्रुखाबाद रेलवे रोड की दुकान का शटर काटकर रुपए निकाल ले गए। चोरों ने बीती रात करीब 3 बजे मठिया देवी मंदिर के निकट किड्स वर्ल्ड की दुकान का शटर काट कर दुकान से हजारों रुपए का सामान निकाल ले गए। मोहल्ला रस्तोगियान निवासी दुकान मालिक नितिन रस्तोगी को आज सुबह घटना की जानकारी हुई। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को दी गई तहरीर में अवगत कराया है कि रात करीब 3 बजे दुकान का शटर काटा गया। बताया गया है कि पुलिस मुख्य बाजार में रात में गस्त न करके आराम करती है।
कोतवाली के निकट वारदात
कोतवाली मोहम्मदाबाद के गेट से लगभग 100 मीटर दूरी पर अवधेश किराना स्टोर की थोक एवं फुटकर की दुकान है। बीती शाम दुकान मालिक अवधेश कुमार दुकान बंद करके अपने गांव लखरौआ चले गए। कल मंगलबार को बाजार बन्दी के कारण दुकान बंद थी।आज सुबह 10 बजे जब अवधेश ने अपनी दुकान खोली तो सामान बिखरा देखकर चकित रह गए। दुकान के अंदर पीछे की तरफ से रोशनी भी आ रही थी। अवधेश जब दुकान के पीछे गये तो लेंटर के ठीक नीचे नकब लगा देखा। जहाँ से चोरो ने किराने का सामान चोरी किया था।
चोरो ने कुछ नीचे भी नकब लगाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नही हो सके। पिछली साल बगल में संतोष शाक्य निवासी अम्बेडकर नगर की मोबाइल की दुकान में भी पीछे से नकब लगाकर चोरी हुई थी। किराना स्टोर मालिक अवधेश ने मीडिया को बताया कि दुकान से मसाले हीग के पैकेट घी के पैकेट आदि समान चोरी हुआ है।